ads header

Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने की द्विपक्षीय वार्ता

 बड़ी खबर...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने की द्विपक्षीय वार्ता


नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने गुरुवार को यहां द्विपक्षीय वार्ता की । दोनों नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में बैठक हुई ।  मोदी के निमंत्रण पर भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे प्रचंड ने गुरुवार सुबह राज घाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पिछले साल दिसंबर में कार्यभार संभालने के बाद प्रचंड की किसी विदेशी देश की यह पहली आधिकारिक यात्रा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने संयुक्त रूप से रेलवे के कुर्था-बीजलपुरा खंड की ई-योजना का अनावरण किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक भारतीय रेल कार्गो ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने संयुक्त रूप से भारत और नेपाल के बीच मोतिहारी-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन के फेज-2 का शिलान्यास किया।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मुझे याद है कि 9 साल पहले 2014 में कार्यभार सँभालने के तीन महीने के भीतर मैंने नेपाल की अपनी पहली यात्रा की थी। उस समय मैंने भारत-नेपाल संबंधों के लिए एक “हिट” फार्मूला दिया था- हाईवेस, आई-वे, और ट्रांस-वे।

मोदी ने कहा आज मैंने और प्रधानमंत्री प्रचंड ने भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। आज ट्रांजिट अग्रीमेंट संपन्न किया गया है। आज भारत और नेपाल के बीच 'लॉन्ग टर्म पावर ट्रेड एग्रीमेंट' संपन्न हुआ है। इसमें हमने आने वाले 10 वर्षों में नेपाल से 10 हज़ार मेगावाट बिजली आयात करने का लक्ष्य रखा है।

प्रचंड शुक्रवार को उज्जैन और इंदौर जाएंगे। प्रचंड के साथ उनकी बेटी गंगा दहल और विदेश मंत्री प्रकाश शरण महत, वित्त मंत्री शक्ति बासनेत, ऊर्जा मंत्री प्रकाश ज्वाला, बुनियादी ढांचा और परिवहन मंत्री रमेश रिजाल, मुख्य सचिव सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आया है। वह शनिवार को स्वदेश लौटेंगे।

No comments