आगामी नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत UP Police एवं Madhya Pradesh Police ने किया बार्डर मीटिंग का आयोजन
उ0प्र0 में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत छतरपुर पुलिस एवं महोबा पुलिस द्वारा जिले की सीमावर्ती थानों के आपसी संचार/कानून व्यवस्था बनाये रखने को दृष्टिगत रखते हुये SP Chhatarpur श्री अमित सांघी, ASP श्री विक्रम सिंह के निर्देशन में SDOP नौगांव श्री चंचलेश मरकाम द्वारा सर्किट हाउस नौगॉव में एक बार्डर मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में उ0प्र0 में आयोजित होने वाले नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये Mahoba Police द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये जिलें के फरार वारंटियों/अपराधियों की सूची प्रदान की गई। चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये बार्डर के मार्गों पर व्यवस्थित बेरीकेट्स लगाकर पुलिस चेंकिग करने, समीपवर्ती गॉवों के रास्तों से अवैध शराब/मादक पदार्थो/हथियारों की तस्करी पर विशेष निगाह रखने हेतु टीमें गठित करने के संबंध में चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबरों का आदान/प्रदान किया गया।
मीटिंग में श्री चंचलेश मरकाम, एसडीओपी नौगॉव, सुश्री हर्षिता गंगवार, सी0ओ0 कुलपहाड, श्री उमेशचन्द्र सी0ओ0 पुलिस आफिस महोबा, निरीक्षक श्री राकेश कुमार राय, थानाध्यक्ष महोबकंठ, निरीक्षक श्री शिव आसरे, थानाध्यक्ष अजनर, उनि0 दीपक यादव, थाना प्रभारी नौगॉव, उनि0 गणेश कुमार, थानाध्यक्ष महोबकंठ, उनि0 रामकिशन यादव, चौकी प्रभारी धवर्रा थाना अजनर, उनि0 नरेन्द्र शर्मा, चौकी प्रभारी लुगासी थाना नौगॉव, उनि0 एम0एल0 यादव, चौकी प्रभारी गर्रोली थाना नौगॉव, उनि0 हरदेव सिंह, थाना गढीमलहरा, उनि0 अनूप पाण्डेय, चौकी प्रभारी सौरा, थाना महोबकंठ, उनि0 दिलीप करण नायक, थाना हरपालपुर, स0उ0नि0 राजेन्द्र बागरी, थाना अलीपुरा मौजूद रहे।
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
DIG Chhatarpur Range
Amit Sanghi IPS
PRO Jansampark Chattarpur
#SP_MBA
Dsp Chanchlesh Markam
No comments