मेडिकल कालेज के लिए मातृशक्ति ने संभाला मोर्चा
अग्रवाल समाज की महिलाओं ने दिया धरना, सुंदरकांड कर सरकार को सद्बुद्धि देने उठाई आवाज
छतरपुर। छतरपुर में मेडिकल कालेज निर्माण का अधर में लटका काम जल्द शुरू करने के लिए मंगलवार को मातृ शक्ति ने मोर्चा संभालते हुए छत्रसाल चौक पर धरना दिया। इस अवसर पर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए संगीतमय सुंदरकांड पाठ भी किया गया।मेडिकल कालेज संघर्ष मोर्चा द्वारा 15 अप्रैल से शुरू आन्दोलन के 11 वें दिन आज अग्रसेन महिला विकास समिति की अध्यक्ष सोनम कुलदीप अग्रवाल और अग्रवाल महासभा की जिलाध्यक्ष ज्ञानू अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रवाल समाज की महिलाएं सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक धरने पर डटी रहीं।
धरने में सोनम कुलदीप अग्रवाल, ज्ञानू अग्रवाल, अन्नपूर्णा अग्रवाल,किरन अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, नीता नवल अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, मृदुला निगम, शिप्रा अग्रवाल, दीप्ती अग्रवाल, रचना अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, रुकमणी विनोद अग्रवाल, रेखा प्रमोद अग्रवाल के साथ ही हरि प्रकाश अग्रवाल, नाथूराम साहू, इन्जी दिलीप अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, आनंद खरे सहित अन्य लोगों ने सहभागिता की।
No comments