ads header

Breaking News

जागरूकता रथ ने ग्रामों में भ्रमण कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दी जानकारी

 कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में छतरपुर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने शिविर लग रहे हैं और सफलतापूर्वक आवेदन भरे जा रहे हैं। योजनांतर्गत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपए राशि दी जाएगी। इसी क्रम में जागरूकता रथ द्वारा मंगलवार को छतरपुर ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों बगौता, ललौनी, ढड़ारी, कतरवारा, रमनपुरा, नीम टौरिया, बूदौर, उदयनपुरवा, बजरंगगढ़ का भ्रमण कर आमजन को जागरूक करने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना कि संगीत के माध्यम से जानकारी दी गई। जिससे महिलाओं को आवेदन भरवाने के लिए किसी प्रकार की समस्या न हो। आवेदन के लिए प्रमुख रूप से महिलाओं की समग्र ई-केवायसी एवं बैंक खाते की डीबीटी होना जरूरी है साथ समग्र का डाटा आधार कार्ड से मेच करना चाहिए।



No comments