ads header

Breaking News

नेस्तनाबूत पत्रकार चौक को पुन: दिया जाए नया स्वरूप प्रेस क्लब ने नगरपालिका सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

 छतरपुर। शहर के बस स्टैंड के नजदीक पूर्व में निर्मित किए गए पत्रकार चौक के पुर्ननिर्माण को लेकर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने नगरपालिका सीएमओ को एक ज्ञापन सौंपकर एकजुटता दिखाई है। सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया को सौंपे गए ज्ञापन में वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा है कि राजनैतिक दावपेंचों के मध्य वोटबैंक की इबारत लिखने की गरज से विभिन्न चौराहों को जातिगत, संप्रदायगत एवं वर्गगत आधारों पर विकसित किया गया है। इस व्यवस्था से आने वाले समय में जातियों, संप्रदायों तथा वर्गों के मध्य चौराहों, मार्गों को हथियाने की होड़ तेज होने की संभावना से कतई इंकार नहीं किया जा सकता जो कि सामाजिक समरसता हेतु कदापि उचित नहीं है। इसी कुत्सित राजनीति के चलते अप्रत्यक्ष कारणों की आड़ में पत्रकार चौक को न केवल नेस्तनाबूत कर दिया गया बल्कि वहां मौजूद स्मारक को हटा दिया गया है। ऐसे हालातों में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की घोर उपेक्षा की जा रही है। समाज के संतुलित और तीव्रगामी विकास में सेवाभाव से योगदान देने वाले कलमकारों की भागीदारी को प्रेरणात्मक प्रकाश स्तंभ के रूप में स्थापित पत्रकार चौक जहां समाज को नि:स्वार्थ सेवा का संबल देता है, वहीं जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता के पावन संकल्प को पूरा करने में जुटे कर्मयोगियों में नूतन शक्ति का संचार भी करता है। अतीत में नगरपालिका के संवेदनशील सदस्यों ने संवैधानिक संरचना के अनुरूप अपनी बैठक में पत्रकार चौक के लिए लाये गए प्रस्ताव पर करतल ध्वनि से स्वीकृति दी थी जिसे अन्य वैधानिक औपचारिकताओं के बाद मूर्त रूप दिया गया था। नगरपालिका के तत्कालीन तंत्र ने पत्रकार चौक के निर्माण, सौंदर्यीकरण में जो तत्परता दिखाई थी वह नागरिकों के मध्यम आज भी चर्चा का बिंदु है। पत्रकारों ने सीएमओ को पत्रकार चौक का डिजाईन देते हुए मांग उठाई है कि जल्द ही पत्रकार चौक को उक्त डिजाइन के आधार पर तैयार किया जाए। ज्ञापन कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्याम किशोर अग्रवाल, राकेश शुक्ला, हरि अग्रवाल, रविंद्र व्यास, अजय दोसाज, रविंद्र अरजरिया, अशोक नायडू, कमलेश पांडे प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


No comments