ads header

Breaking News

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम हम भी लिख, पढ़ और सीख रहे हैं जिले के असाक्षर लोग अक्षर मित्रों की मदद से बन रहे साक्षर

 कलेक्टर संदीप जीआर ने निर्देशन में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षर लोगों को साक्षर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिसमें असाक्षर लोगों को महत्वपूर्ण जीवन कौशल के माध्यम से मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का ज्ञान प्रदान किया जाता है। इस कार्य की मॉनिटरिंग जिला परियोजना समन्वयक, सह समन्वयक, विकासखण्ड समन्वयक करते है। साथ ही जिले के सभी ब्लॉकों में 74 संकुल सह समन्वयक बनाए गए हैं।

सह समन्यवयक सफीक अहमद ने बताया कि छतरपुर जिले में स्वप्रेरणा से होनहार युवक-युवतियां अक्षर साथी बनें हैं जो ग्रामों में पढ़ने की बेहतर गति एवं विषय वस्तु (आईपीसीएल) की पद्धति को अपनाकर लोगों को पढ़ाकर समझाकर साक्षर बना रहे हैं। हर 6 माह में एनआईओएस द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों इंदौर के टीसीएस के छतरपुर प्रभारी आईजै सैमसन द्वारा भी नौगांव ब्लॉक के करारा गंज में निरीक्षण करते हुए नवसाक्षरों से बातचीत की तथा अक्षर साथियों द्वारा स्वेच्छा से किये जा रहे कार्य की सराहना की। अक्षर साथियों द्वारा करारा गंज ग्राम में उत्साह से लोग लिख, सीख और पढ़कर साक्षर बन रहे हैं। इसमें बुजुर्ग लोग भी शामिल हो रहे हैं।


No comments