मेडिकल कालेज के लिए दूसरे दिन 22 लोगों ने दिया अनशन
छतरपुर। छतरपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराने की मांग को लेकर मेडिकल संघर्ष मोर्चा ने अपने आंदोलन के दूसरे दिन रविवार को भी छत्रसाल चौक पर क्रमिक अनशन किया।
मेडिकल कॉलेज संघर्ष मोर्चे ने जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने, नवीन सत्र 2023-24 से जिला अस्पताल में अस्थाई कॉलेज प्रारंभ कर क्लास शुरू करने की मांग उठाई है।आन्दोलन के दूसरे दिन आज 22 लोग क्रमिक अनशन पर बैठे। वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल ने आंदोलनकारियों को तिलक लगाया एवम माला पहना कर धरने पर बैठाया।
धरने के दूसरे दिन रविवार को सुरेश बाबू खरे जेपी मंगली, नाथू राम साहू, रमेश खरे, ब्रजेश पांडे, हरि प्रकाश अग्रवाल, चंद्रभान रावत, मूलचन्द्र अग्रवाल, एमआर श्रीवास्तव, दिनेश दुबे, आरके हिंगवासिया, आरएस गोस्वामी, सुरेन्द्र कुमार सोनी, अवध बिहारी खरे, मनमोहन गोस्वामी, कर्नल देवेन्द्र मिश्रा, बहोरी लाल रैकवार, दिनेश रिछारिया, केएस अरजरिया, राजेन्द्र शर्मा एडवोकेट, मूलचंद्र पटेल और संजय शर्मा सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक धरने पर डटे रहे।
आंदोलन के तीसरे दिन सोमवार को जिला और नगर अग्रवाल समाज के साथ अग्रसेन महिला मंडल के सदस्य क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।
No comments