ads header

Breaking News

आरईएस में उपयंत्री बनी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा

 छतरपुर। शहर के पंडित देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा एकता तिवारी का ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में उपयंत्री के पद पर चयन हुआ है। इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत सिविल ब्रांच की छात्रा एकता ने मप्र शासन के आरईएस विभाग में चयन होने के उपरांत अपने अध्ययन संस्थान पंडित देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचकर प्रबंधन को जानकारी दी तो संस्थान के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई देकर मुंह मीठा कराया। संस्थान के डायरेक्टर अशोक दीक्षित, सचिव श्रीमती सरोज जैन, प्राचार्य डॉ. जे. सोनी के साथ ही टीपीओ अतीब सर ने एकता तिवारी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उपयंत्री पद पर चयनित एकता तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के प्राध्यापकों को देते हुए कहा कि छतरपुर एक छोटा शहर होने के बावजूद यहां का एकमात्र निजी इंजीनियरिंग कॉलेज तकनीकि शिक्षा लेने की इच्छा रखने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए बेहद सुविधाजनक है। महानगरों में ज्यादा खर्च और दूषित संस्कृति के प्रभाव से हटकर छतरपुर में ही अपने घर रहकर बच्चे तकनीकि शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।   


No comments