ads header

Breaking News

प्रभात फेरी के तीसरे दिन रामभक्त बड़ी संख्या में निकले , प्रभात फेरी में अच्छा ध्वज लाने वाले रामभक्तो को किया गया पुरस्कृत

 छतरपुर / श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में अखिल ब्रह्मांड नायक

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव  को बड़ी धूमधाम से
मनाने के लिए   तैयारियां बड़ी जोरों से की जा रही है पूरे नगर को दुल्हन
की तरह सजाया गया है शोभायात्रा में शामिल होने के लिए घर-घर आमंत्रण दिए
जा रहे हैं प्रभात फेरी के प्रभारी  गिरजा पाटकर ने बताया आज की प्रभात
फेरी चौक बाजार से प्रारंभ हुई हटवारा मऊ दरवाजा फव्वारा चौक महोबा रोड
से होते हुए विश्वनाथ कॉलोनी पहुंची जहां विश्वनाथ मंदिर के पास रहने
वाले वासियों के द्वारा राम भक्तों का स्वागत किया गया घर-घर आमंत्रण दिए
गए तथा वहां से नौगांव रोड निकलकर बस स्टैंड पर टैक्सी यूनियन के द्वारा
राम भक्तों का स्वागत किया गया उसके बाद प्रभात फेरी नारायणपुरा सीताराम
कॉलोनी जवाहर रोड होते हुए महल रोड होकर चौक बाजार पर समापन हुआ
  प्रभात फेरी के समापन पर श्री राम सेवा समिति के डालडा मातेले , लखन
राजपूत , गिरजा पाटकर , नारायण मिश्रा ,एवं निखिल जैन के द्वारा प्रभात
फेरी में अच्छा ध्वज लाने वाले वाले सूरज प्रजापति , कृष्णा असाटी ,
आदित्य ताम्रकार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया



No comments