महिलाओं के साथ अर्चना गुड्डू सिंह ने की मातारानी की अर्चना और गाए भजन वार्ड की महिलाओं को बताई मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी की योजनाएं और सुनी महिलाओं की समस्याएं
महिलाओं के साथ अर्चना गुड्डू सिंह ने की मातारानी की अर्चना और गाए भजन
वार्ड की महिलाओं को बताई मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी की योजनाएं और सुनी महिलाओं की समस्याएंछतरपुर.। वार्ड क्रमांक एक में नवरात्रि के पावन पर्व पर महिलाओं के बुलावे पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह ने पहुंचकर मातारानी की पूजा की और महिलाओं के साथ भक्तिमय होकर भजन गाए और वहां पर उपस्थित महिलाओं की समस्या सुनी और पार्षदों अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का समाधान किया और प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना आदि योजनाओं की महिलाओं को जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 25 मार्च से आवेदन प्राप्त करना प्रारंभ हो गए थे उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार माताओं बहनों के लिए एवं उनकी जिंदगी बदलने के लिए योजनाएं चला रही हैं जो माताओं बहनों के लिए एक मिशन के रूप में कारगर साबित होगा उन्होंने कहा कि हम बिना परेशानी और कठिनाइयों के महिलाओं के आवेदन भी प्राप्त कर रहे हैं इसके लिए प्रत्येक गांव और बालों में संवेदनशीलता के साथ कैंप भी चलाए जा रहे हैं जहां पर माताएं बहने आकर अपनी समस्या बता सकती हैं जिसको सभी जनप्रतिनिधि मिलकर समस्याओं हल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं ।
No comments