ads header

Breaking News

रामनवमी को लेकर हिंदू संगठनों को पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने दी 1 लाख रुपए की नगद राशि श्री राम सेवा समिति को 51 हजार, 20,000 मां अन्नपूर्णा रामलीला समिति, 19000 सलैया रामलीला समिति एवं ₹10000 की राशि लाल कड़क का रामलीला समिति को दी गई

 रामनवमी को लेकर हिंदू संगठनों को पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने दी 1 लाख  रुपए की नगद राशि

श्री राम सेवा समिति को 51 हजार, 20,000 मां अन्नपूर्णा रामलीला समिति, 19000 सलैया रामलीला समिति एवं ₹10000 की राशि लाल कड़क का रामलीला समिति को दी गई

छतरपुर। श्री राम नवमी महोत्सव द्वारा शहर की श्री राम सेवा को पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने 51 हजार की राशि शहर के साज-सज्जा एवं 30 मार्च को निकलने वाली भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए श्री राम सेवा समिति को 51 हजार रुपए की राशि चेक के माध्यम से समिति को दी गई इसी क्रम में उन्होंने ₹20000 की राशि कई बरसों से शहर में रामलीला का मंचन कराने वाली मां अन्नपूर्णा रामलीला समिति को दी। ₹19000 रुपए की राशि ग्रामीण क्षेत्र की सलैया रामलीला समिति को चेक के माध्यम से दी गई इसी क्रम मैं ₹10000 की लाल कड़कका रामलीला समिति को दी गई। इस राशि से श्री राम नवमी के महोत्सव को लेकर शहर के विभिन्न चौराहों को लाइटिंग लगाकर सीधी रामनवमी की शोभायात्रा को भव्यता का रूप देगी मुख्यालय में निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियां भी जोर शोर से चल रही हैं रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर श्री राम सेवा समिति ने इस शोभायात्रा का संचालन करेगी। श्री राम सेवा समिति रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा में कलाकारों एवं झांकियों को सम्मान समारोह कर उन्हें पुरस्कार भी देगी जिससे कलाकारों का मनोबल बढ़ेगा रामनवमी की विशाल शोभायात्रा दोपहर 12:00 गल्ला मंडी से प्रारंभ होते हुए चौक बाजार, महल रोड, डाक खाने, चौबे तिराहा, बस स्टैंड से होते हुए  गल्ला मंडी में पहुंचकर संपन्न होगी।




No comments