ads header

Breaking News

आयुष स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

 छतरपुर। आयुष विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर आयुषि स्वस्थ नारी सशक्त नारी थीम पर 23 मार्च को  नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय छतरपुर  चौक बाजार में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव जी, पार्षद महोदया  श्रीमती मंजू भार्गव एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. व्ही. डी. मिश्रा जी के द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया जिसमें आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.भूपेंद्र सिंह जाटव ,डॉ आनंद असाटी, डॉ विकेश गुप्ता होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सौरभ मिश्रा डॉ. श्वेतांबरी मिश्रा डॉ. अरुणा महतो एवं  सी.एच.ओ.डॉ भरत पटेल एवं डॉ.मयंक गुप्ता एवंम पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे

इस स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञों एवं , चिकित्सकों द्वारा महिलाओं के सामान्य रोगों का निदान व चिकित्सा परामर्श कर उनसे सम्बन्धित् बीमारियो के उपचार हेतु लाभकारी आहार विहार,योगासन,दिनचर्या ,पोषण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ औषधि वितरण किया गया। साथ ही आयुष क्योर ऐप्प के बारे में जानकारी दी गई और रोगियों को ऐप्प डाउनलोड भी कराया गया। शिविर में आये रोगियों को औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी गई एवं देवारण्य योजना के तहत  औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निशुल्क जांच की गई। शिविर में कुल  732 रोगियों का स्वाथ्य परीक्षण कर औषधी का वितरण किया गया।



No comments