ads header

Breaking News

अच्छी खबर: मेडिकल कॉलेज का काम तत्काल शुरू होगा मेडिकल संघर्ष मोर्चे से मुलाकात में कलेक्टर ने दिया आश्वासन

 छतरपुर। छतरपुर में लम्बे इंतजार के बाद आज-कल में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम शुरू होने वाला है। मेडिकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा ने डॉ सुभाष चौबे की अगुवाई में गुरुवार को कलेक्टर संदीप जीआर से मुलाकात कर इसके लिए पहल की। कलेक्टर ने तत्काल सार्थक कदम उठाते हुए ईई पीआईयू को मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए निर्देशित कर दिया।मेडिकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा ने आज कलेक्टर से भेंट कर कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित भूमि पर लगा हाईकोर्ट का स्थगन आदेश समाप्त हो जाने के बाद अब जन आकांक्षाओं के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का काम शीघ्र शुरू किया जाए। कलेक्टर संदीप जीआर ने इसे गंभीरता से लेते हुए पीआईयू के ईई मयंक शुक्ला को मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि जिला न्यायालय में इससे संबंधित प्रकरण में जिला प्रशासन पूरी सजगता से पैरवी कर रहा है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट में  केवियट दायर की जा रही है। मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने में दो-तीन साल समय लगेगा इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए मेडिकल कॉलेज कक्षाएं शुरू कराई जाएं। इस पर कलेक्टर ने शासन को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में सीएम शिवराज सिंह चौहान मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए शिलान्यास कर चुके हैं। तब से अब तक तमाम अड़ंगे आ जाने से अभी भी छतरपुर मेडिकल कॉलेज का सपना साकार नहीं हो सका है।

No comments