ads header

Breaking News

2023 अचीवमेंट अवार्ड कहते हैं ना मां आदिशक्ति के 108 रूप है वैसे ही थीम पर

 नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया गया 5 फरवरी को सुश्री सोनिया वाकुलकर  ने बताया प्रति 4 वर्षों से नेशनल मीडिया फाउंडेशन महिलाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित करता आ रहा है प्रथा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी हमने 2023 अचीवमेंट अवार्ड अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया है जो 5  फरवरी को  भक्ति धाम आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने इसमें मुख्य श्री राजेंद्र जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल मीडिया फाउंडेशन अशोका नंद जी महाराज सीके ठाकुर पदमा फाउंडेशन श्रीमती मीना सुश्री सोनिया वाकुलकर आदि उपस्थित रहें 108 महिलाओं का सम्मान।


सम्मान इनका का हुआ सम्मान इनका हुआ सुश्री  प्रियंका बर्मन माउंटेनियर जो कि दिल्ली से आई श्रीमती रुपाली सिंघाई प्लेटिनम अवार्ड शहडोल श्रीमती सुलेखा मेहरा अपना फाउंडेशन उत्कृष्ट कार्य समाज हित में दमोह श्रीमती लवली चौकसे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ अर्चना शुक्ला ये वृद्ध आश्रम संचालिका और समाज सेवा के अनेकों कार्य में सहभागिता साथ ही साथ नेशनल मीडिया फाउंडेशन के अनेकों कार्य में विशेष सहयोगी के तौर पर सम्मानित किया श्रीमती सीमा चतुर्वेदी दैनिक पौधा रोपण प्रभारी पिछले 10 वर्षों से कदम संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान जन्मोत्सव पर पौधा रोपण अभियान में अग्रणी भूमिका कदम द्वारा चलाए जा रहे सभी गतिविधियों में सहभागिता कदम के कार्यों को लेकर कदम यात्रा* पुस्तिका  के लिए सम्मान सुश्री आदिती राजपूत एन एम एफ न्यूज़ श्रीमती रेनू नारंग दिशा वेलफेयर फाउंडेशन श्रीमती प्रीति गुप्ता उड़ान वेलफेयर फाउंडेशनश्रीमती प्रदीप्ति सिंह फ्लाई अवे फाउंडेशनसुश्री श्रेया खंडेलवाल सिल्वर अचीवमेंट अवार्ड स्वच्छता अभियान ब्रांड एंबेसडर थैलेसीमिया एवं रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता समाजसेवी सम्मान सुश्री सुष्मिता विश्वास भाग्यदीप समिति

सुश्री कृति बाजपाई भरतनाट्यम 2023 डायमंड अचीवमेंट अवार्ड हैदराबाद सुश्री कृति बाजपाई कत्थकमें अपना एक मुकाम हासिल कर चुकी हैं ब्यूटी विद टैलेंट हमारी खुशकिस्मती है कि की कृति आज हमारे प्रोग्राम में आई है नेशनल मीडिया फाउंडेशन हमेशा से सांस्कृतिक प्रोग्राम को बढ़ावा देते आया है कृति हमारी इंडिया को कत्थक से री प्रजेंट करती है 6 साल कत्थक की डिग्री है यह कत्थक में मास्टर कर रहे हैं मिस फेमिना साउथ एशिया 2020 रह चुकी हैं इनके बारे में जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है इनके लिए कत्थक ही पूजा है श्रीमती तेजल विश्वकर्मा 2023 गोल्डन अचीवमेंट अवार्डतेजल विश्वकर्मा इनमें अपनी लाइफ में अपनी बिटियाको बहुत ही बढ़िया तालीम देकर ज़ी टीवी सा रे गा मा पा का विनर बनाया और साथ ही साथ कहते हैं ना मां ही सबसे बड़ी गुरु होती है आपके बिना

आपकी बिटिया का एक कदम भी चलना नामुमकिन था सोने जैसे हृदय और सोने जैसे निखार से आपने अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाया नेशनल मीडिया फाउंडेशन आपके इस अचीवमेंट की सराहना करता है और आपको 2023 गोल्डन अवार्ड से नवाजा गया श्रीमती प्रतिष्ठा द्विवेदी लाठी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ मध्य प्रदेश की प्रदेश अध्यक्षप्रतिष्ठा द्विवेदी समाज सेवी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की स्टेट कोऑर्डिनेटर लाठी खेल को महिला और बच्चियों के बीच जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया सुश्री पलक तिवारी डिजिटल भारत इंडिया की खबर श्रीमती प्रतिभा भापकर क्षत्रिय मराठा समाज महिला मंडल एवं पार्षद डॉक्टर सिमरन शुक्ला सिंह रेवा टीवी एवं बेहतरीन उद्घोषक समाज सेवक डाक्टर सरिता साहू प्रीति तिवारी मिनी तिवारी साधना जया अनीता महिमा संध्या राठी आरती रिया शर्मा मीना विनोदिया पत्रकार कल्पना तिवारी आराधना शर्मा महिमा चौकसे खुशबू कनक आदित्य रेखा आदि हुआ सम्मान साथ ही साथ मां के नौ रूपों के साथ प्रस्तुति दी नृत्य की खुशबू ने

फूलों वाली होली कृष्ण रासलीला का भी आयोजन किया गया संगीत और शुरू से सजाया दुर्गेश गर्ग मनोज कवियों ने दी शानदार प्रस्तुति अमित जैन राकेश रकेंदु इन सभी को एक माला में पिरोया बेहतरीन उद्घोषक अमित परनामी ने विशेष सहयोगी रहे डॉक्टर संजय असाटी डॉक्टर अभिषेक भूपेंद्र राज नेशनल मीडिया फाउंडेशन संभाग अध्यक्ष ऋषभ रजक संभाग कार्यकारी अध्यक्ष पलक तिवारी डिजिटल भारत













No comments