ads header

Breaking News

सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा अग्रवाल समाज- प्रभात जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष ने ली शपथ, समाज को दिशा देने वाले अग्र गौरव सम्मान से अलंकृत

 तरपुर। जिला अग्रवाल समाज का अधिवेशन और नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष का शपथ ग्रहण एवम अग्र गौरव सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को सरानी गेट बाहर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित किया गया। नौगांव अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश कठैल मुख्य अतिथि थे तथा निवर्तमान जिलाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने अध्यक्षता की। खजुराहो अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, हरपालपुर अग्रवाल समाज और नगर परिषद के अध्यक्ष अमित अग्रवाल,  बड़ामलहरा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, अग्रवाल समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरिप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार श्याम किशोर अग्रवाल, अग्रसेन सेवाश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष जय नारायण अग्रवाल, अग्रसेन गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष मनोहर लाल अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, भगवत शरण अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

समाज के जिला अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने कहा कि जिला अग्रवाल समाज सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा। वे समाज के हित में क्षमता से बढ़कर काम करेंगे। इसी साल सामूहिक विवाह का आयोजन करेंगे। प्रत्येक घर से दो लोगों को समाज का सदस्य बनाया जाएगा। उन्होंने समाज के खिलाफ काम करने वालों को चेतावनी भी दी। श्री अग्रवाल ने बताया कि वे शीघ्र ही कार्यकारिणी घोषित करेंगे और होली के बाद पहली बैठक होगी। हर तीन महीने में कार्यकारिणी की बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि वे निवर्तमान अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल के मार्गदर्शन में काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सबके आशीर्वाद और सहयोग से उन्हें जीत मिली इसके लिए वे सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने इसे सबकी जीत बताया। नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि वे अपनी पूरी शक्ति के साथ समाज के लिए हर वक़्त खड़े हैं और पूरा समाज भी हर अग्रबंधु के साथ है।
मुख्य अतिथि जगदीश कठैल ने तृप्ति कठैल का उदाहरण देते हुए महिला इकाई को भी मजबूत करने का आव्हान किया। निवर्तमान अध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने कहा कि उन्हें सभी का सदैव सहयोग मिलता रहा। सदस्यता अभियान में कुछ विसंगतियां हुईं। उन्होंने साफ कि सदस्यता का चुनाव से कोई संबंध नहीं है। हरपालपुर के नगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि लगातार सामाजिक कार्यक्रम होने चाहिए। तोड़ने का नहीं जोड़ने का काम होना चाहिए। खजुराहो समाज अध्यक्ष नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा खजुराहो में समाज की धर्मशाला या समाज भवन होना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान समाज को बदनाम करने का प्रयास किया गया। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। वरिष्ठ पत्रकार श्याम किशोर अग्रवाल ने कहा कि गलती करने वालों को समझाइश देकर जोड़ा जाए। हरि अग्रवाल ने कहा कि पापी से नहीं पाप से घृणा है। उन्होंने प्रति वर्ष निर्धन कन्याओं के विवाह की सलाह दी और खुद एक बेटी के विवाह का खर्च उठाने की घोषणा की। पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज का नाम ऊंचा हो ऐसे काम हों। अग्रसेन महिला विकास समिति की अध्यक्ष सोनम अग्रवाल ने महिला सशक्तिकरण की बात रखी। 
सहायक निर्वाचन अधिकारी नमामी शंकर अग्रवाल ने जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा की। निर्वाचित अध्यक्षों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जबकि अग्रवाल समाज की महिला इकाई की नौगांव अध्यक्ष तृप्ति कठैल ने प्रभात अग्रवाल को जिलाध्यक्ष और मनीष अग्रवाल को नगर अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। दीप प्रज्वलन और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण से समारोह का शुभारंभ हुआ। इंजी दिलीप अग्रवाल, बद्री बारदाना, संतोष बसारी, गिरीश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल गुलगंज, रोहित, हर्षित, नमामी शंकर अग्रवाल, राजू लोहे वाले ने अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया। स्वागत भाषण हरिप्रकाश अग्रवाल ने दिया। संचालन महेंद्र अग्रवाल ने किया। समारोह में जिलेभर के अग्रबंधु और मातृशक्ति ने सहभागिता की।  
अग्र गौरव सम्मान 
रामकृष्ण चैनू सर्राफ नौगांव, प्यारेलाल अग्रवाल बड़ामलहरा, ओमप्रकाश अग्रवाल बिजावर, प्रभुदयाल अग्रवाल गुलगंज, कौशल किशोर अग्रवाल राजनगर, ओमप्रकाश अग्रवाल खजुराहो, हरदयाल अग्रवाल ईशानगर, भगवतप्रसाद अग्रवाल टटम, पुरूषोत्तम दास अग्रवाल लवकुशनगर, मूरत लाल अग्रवाल बसारी, गनेशी लाल अग्रवाल पहरा, गौरी शंकर अग्रवाल कर्री, नरेश चंद्र सर्राफ हरपालपुर और मथुरा प्रसाद अग्रवाल अनगौर को शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर अग्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल मुनु और निवर्तमान जिलाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर विशिष्ट सम्मान से अलंकृत किया गया। 
निर्वाचन टीम का सम्मान 
इस अवसर पर विधिवत और निष्पक्ष  कराने के लिए निर्वाचन टीम का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इनमें हरिप्रकाश अग्रवाल, नन्दकिशोर सर्राफ, नमामी शंकर अग्रवाल,  श्रीकान्त अग्रवाल, बृजेश चौधरी, संजय अग्रवाल शिक्षक, गिरीश मोदी, सतीश अग्रवाल, जेके अग्रवाल, अजय अग्रवाल, महेश चन्द्र अग्रवाल, गंगाशरण अग्रवाल, मुन्नालाल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, रवीन्द उर्फ़ रवि मोदी, उत्तम अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल सब इंजी., रामकिशोर अग्रवाल पत्रकार, संजय अग्रवाल डीसी प्लाजा के साथ ही संजय अग्रवाल, नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल खजुराहो, अमरीष अग्रवाल राजनगर, जगदीश प्रसाद कठल, अरविंद अग्रवाल रामू नौगांव, अमित अग्रवाल (सोंटू) हरपालपुर, विकास अग्रवाल एडवोकेट, महेश सिंहल बड़ामलहरा, अरविन्द अग्रवाल बिजावर, महेश अग्रवाल अनगौर, केदार अग्रवाल (बल्लू) बसारी, रामकिशोर अग्रवाल पहरा, बद्रीप्रसाद अग्रवाल गंज शामिल हैं।  



No comments