ads header

Breaking News

नपा छतरपुर में 93 लाख लागत के 6 निर्माण कार्याे का भूमिपूजन ओपन जिम एवं किड्स प्ले जोन का लोकार्पण

 नगर पालिका छतरपुर में सोमवार को विकास यात्रा जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र लोगों तक पहुंचाने, विकास कार्याे का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करने के उद्देश्य से ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी सटई रोड से शुरू की गई।

सोमवार को शुरू हुई इस यात्रा में वार्ड नंबर 19 से 23 नंबर वार्ड तक पांच वार्डाे में 93 लाख की लागत से होने वाले 6 निर्माण कार्याे का भूमिपूजन किया गया। सटई रोड स्थित वार्ड नंबर 21 में स्थित अमृत पार्क में व्यायाम के लिए ओपन जिम एवं लागत 12 लाख 69 हजार रूपए की लागत से बच्चाें के किड्स प्ले जोन का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव, मलखान सिंह, नपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, नपा उपाध्यक्ष विकेंद्र बाजपेई, सहकारी बैंक अध्यक्ष करूणेंद्र प्रताप सिंह, नंदिता पाठक, श्रीमती अर्चना सिंह, उमेश शुुक्ला, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका से सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, एवं आमजन और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments