सफलता की कहानी विकास यात्रा से मिली जिम और किड्स पार्क की सौगात लोगों में हर्ष
छतरपुर शहर के सटई रोड के वार्ड न. 21 के लोगों के लिये सोमवार को निकाली गई विकास रथ यात्रा खुशी लेकर आई नगरपालिका द्वारा अमृत पार्क में लोगों के स्वस्थ रखने और शरीर के व्यायाम करने के लिये ओपन जिम के साथ-साथ बच्चों के लिये किड्स प्ले जोन की सुविधा का लोकार्पण किया गया।
नगर के लोगों एवं वार्ड के रहवासियों ने विकास रथ यात्रा में दी गई सौगात के लिये शहर के जनप्रतिनिधियों एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। लोगों ने कहा कि विकास रथ यात्रा से स्थानीय लोगों के समस्याओं को समझने और उसका निदान करने में मदद मिलेगी। सरकार का यह अनोठा प्रयास है।विकास रथ यात्रा के साथ लोकार्पित कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव, मलखान सिंह, नपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, नपा उपाध्यक्ष विकेंद्र बाजपेई, सहकारी बैंक अध्यक्ष करूणेंद्र प्रताप सिंह, नंदिता पाठक, श्रीमती अर्चना सिंह, उमेश शुुक्ला, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका से सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, एवं आमजन और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments