ads header

Breaking News

पीएम किसान योजना E-KYC हेतु विशेष शिविर का आयोजन कल से कलेक्टर ने किया आदेश जारी नोडल अधिकारी नियुक्त

 कलेक्टर छतरपुर संदीप जीआर ने पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत पात्र किसानों को शासन जनवरी 2023 में दी जाने वाली किश्त की भुगतान राशि का लाभ लेने के लिये ऐसे पात्र किसान जिन्होंने अभी ई-केवायसी तथा बैंक से आधार खाता लिंक, एनपीसीआई का कार्य नहीं कराया है। उनके लिये 13 एवं 14 जनवरी को विशेष कैंप आयोजित करने करने का आदेश जारी किया है। तहसीलदार शिविर के नोडल अधिकारी और जनपद के सीईओ सहायक नोडल अधिकारी होंगे। इसके अलावा राजस्व निरीक्षक, सीएससी सेंटर के मैनेजर, संबंधित बैंक के प्रतिनिधि, ग्रामीण विकास अधिकारी ग्राम पटवारी, पंचायत सचिव और रोजगार सचिव सहयोगी होंगे।  

ईकेवाईसी तथा एनपीसीआई सीडिंग कार्य से लंबित किसानों की बैंकवार तहसील एवं ग्रामवार सूची क्षेत्रीय तहसीलदार को की गई है। सीडिंग कार्य कराने से छूटे पात्र कृषकों को ई-केवायसी तथा एनपीसीआई की कार्यवाही कराने की अपील की गई है।


No comments