ads header

Breaking News

हम करेंगे आपकी समस्याओं को हल: ललिता यादव -जनसंपर्क यात्रा में ग्रामीणों ने बताई अपनी परेशानियां

 छतरपुर। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से भाजपा की प्रदेश मंत्री एवं पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव द्वारा निकाली जा रही जनसेवक की जनसंपर्क यात्रा आज ग्राम मोराहा, बूढ़ा और गुरईयां पहुंचने पर गांव वालों ने अपनी परेशानियां बताई। इस अवसर पर श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि आपकों केन्द्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा, कर्मचारी अपनी बात नहीं सुन रहे, आपकों कोई परेशानी है इसलिए हम आपकी समस्या हल करने अपके बीच आए है।

भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने उज्जेन में विकसित किए गए महाकाल का महालोक का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे काम भाजपा सरकार ही कर सकती है। उन्होंने विकास के कई ओर काम गिनाए और कहा कि भाजपा ने विकास करने के साथ लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि दस साल तक इस क्षेत्र की प्रतिनिधि के रूप में उन्हें आपका प्रेम, स्नेह और आर्शीवाद लगातार मिला है। वे आप सबका यह ऋण जीवन भर नहीं चुका पायेगी।
इस अवसर पर ग्राम बूढा में प्राइमरी स्कूल का मिडिल में उन्नयन, ग्राम गुरईया में मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन, गुरईया में नल-जल योजना प्रारंभ करने गौशाला का काम पूरा कराने तथा शमशान के लिए रास्ते की मांग उठाई गई। मोराहा में नल-जल योजना की पाइप लाइन का विस्तार करने जर्जर हो चुकी बिजली के खंभों की केविल बदलवाने, गांव से लगी शासकीय भूमि को आबादी घोषित करने, मोराहा से चंद्रपुरा तक सड़क और पुलिया निर्माण के साथ ही बजरंग गढ़ी मंदिर में सीसी कराने, कछयन मोहल्ला धर्मशाला की मरम्मत कराने की मांग रखी गई। लगभग सभी गांवों में ग्रामीणों ने पीएम आवास, राशन पर्ची दिलाने, नाली निर्माण आदि की समस्याएं सामने रखी। श्रीमती ललिता यादव ने सभी की समस्याएं सुनकर उन्हें नोट किया तथा जल्द ही उनका निराकरण कराने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र  सिंह यादव मोनू, लच्छू अहिरवार सरपंच प्रतिनिधि, पम्मी अहिरवार सरपंच मोराहा, रामसेवक पटेल मण्डल अध्यक्ष, कैलाश पटेल पूर्व जनपद सदस्य, नीरज पटेल, नंद राम अहिरवार, मुकेश यादव, राजेश पटेल, दिनेश अहिरवार, रघुवीर पटेल, टिंकू पटेल, भज्जू यादव, राकेश पटेल, गगन पटेल, संतोष अनुरागी बूढ़ा सरपंच, बिहारी अहिरवार, मंगल पाल, बब्लू पटेल, पप्पू पटेल, सियाराम यादव, धनीराम पटेल, प्रकाश विश्वकर्मा, भूरा रजक, रामग्यास पटेल, बिट्ट अहिरवार सरपंच गुरैया, भरत दीक्षित, गोर्वधन कुशवाहा, राकेश बाजपई, चंद्रभान यादव, जीतेन्द्र यादव, करन यादव, अरविन्द्र यादव, वीरेन्द्र यादव, नंदी कुशवाहा, घसीटा कुशवाहा, राजू यादव, इकबाल खान सहित अनेक लोग उपस्थित रहें। 




No comments