ads header

Breaking News

फोरलेन पर अज्ञात वाहन मोटरसाइकिल सवार को कुचला मौत

 बमीठा--बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 39 फोरलेन बसारी मंडी के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला मौके पर मौत

मृतक लक्ष्मण अहिरवार पिता किशोरी अहिरवार उम्र 29 वर्ष गठेवरा निवासी भाई की ससुराल धूप देने रामपुर सांदनी गया था ससुराल से लौटते वक्त फोरलेन बसारी मंडी के पास अज्ञात ने मोटरसाइकिल क्र एम पी 16 एम व्ही 5885 टी व्ही एस (r a d eo n)सवार लक्ष्मन अहिरवार को कुचल दिया घटना बहुत ही दर्दनाक थी  एस आई एम एल मरावी ने तत्काल मौके पर पहुचकर शव को पी एम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया घटना रात्रि 8 बजे की बताई जा रही है



No comments