ads header

Breaking News

रोक टोक एवं जागरूकता अभियान

खजुराहो स्वछता अभियान के 18 वे दिन आज रोक टोक एवं जागरूकता अभियान भगवान मतँगेश्वर के प्रांगण से शुरू होकर राजा मार्केट, गोल मार्केट शिव सागर तालाब के सामने का मार्केट, गेल के बब्बा जू के सामने नारायण मार्केट में संपन्न हुआ | आज खजुराहो में पॉलीथिन एवं गुटका मुक्त खजुराहो, हमारा खजुराहो स्वच्छ खजुराहो के नारों से गूंज उठा | इटली के सुप्रीम कोर्ट के वकील फूलवीओ दीक्रीचेंसो जो की विगत 20 वर्षो से बुंदेलखंड की सांस्कृतिक धरोहर तथा प्राकृतिक प्रेमी हैं, श्री फूलवीओ ने कहा कि खजुराहो को पॉलीथिन मुक्त होना चाहिए तथा यहाँ के चंदेलकालीन जलाशयों को अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए यह दुनिया का एक महत्वपूर्ण अध्यात्म केंद्र है | उन्होंने स्वछता टीम के पंडित सुधीर शर्मा, अविनाश तिवारी, देवेंद्र चतुर्वेदी को पर्यवारण की सेवा करने कि वधाई दीं | आज के जागरूकता अभियान में नगर परिषद अध्यक्ष अरुण अवस्थी, रजत अग्रवाल, चार्ली राजा होटल शायना, शिवाजी शुक्ला, शिवम् रैकवार, अंशु अग्रवाल, शिव मिश्रा, राज राजा परमार, रोहित रजक, राज रैकवार तथा मतँगेश्वर सेवा समिति, भाजपा युवा मोर्चा, होटल एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे |






 

No comments