ads header

Breaking News

*पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 21 वाँ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ भव्य आयोजन * * 1241 मरीज़ों को चश्मा, 522 मरीज़ों को दवाई एवं 235 मरीज़ों को कान की मशीनें लगाई गईं।

  पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की गतिविधियां प्रेरणादायक: विजय विश्वास पंत (कमिश्नर प्रयागराज) 


 डॉ राकेश मिश्र की सोच बहुत ही सराहनीय व दूरगामी :संजय खत्री (कलेक्टर प्रयागराज)


त्रिवेणी संगम में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास परिवार ने किया मकर संक्रांति स्नान, हवन एवं भंडारा 


प्रयागराज 14 जनवरी।

पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित कल्प वासियों के लिए निःशुल्क नेत्र एवं कान परीक्षण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। 

   जिसका भव्य शुभारंभ प्रयागराज संभाग के  संभागायुक्त विजय विश्वास  पंत, डीएम प्रयागराज संजय खत्री एवं पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने सर्वप्रथम मां गंगा मैया एवं लड्डू गोपाल के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  

    अतिथियों का स्वागत सेवा न्यास के अंग वस्त्र द्वारा,  स्मृति चिन्ह एवं न्यास की गतिविधियों पर आधारित पंचम पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। 

    श्री श्री श्री  1008 श्री संकर्षणाचार्य जी महाराज भीमकुंड, कथा वाचक राहुल शास्त्री जी महाराज एवं भीमकुंड संस्कृत पाठशाला के समस्त आचार्य, गुरुजनों साधु महंतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

  निशुल्क नेत्र एवं कान परीक्षण स्वास्थ्य शिविर में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बघेलखंड बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र के सतना, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, कटनी, शहडोल, महोबा, बांदा, हमीरपुर, झांसी, प्रतापगढ़, कौशांबी सहित कई  जिलों के दूरदराज से ग्रामीण जन, श्रद्धालु भक्तजनों ने  शिविर में उपस्थित होकर नेत्र शिविर एवं कान के शिविर का लाभ उठाया। 

      सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने कहा कि हमारे प्रेरणा स्रोत दद्दा जी हमेशा कहा करते थे कि माघ मेला मे जगह-जगह भंडारा प्रसाद के लंगर चलाए जाते हैं ।यात्री गण व श्रद्धालु भक्तगण कई बार प्रसाद ग्रहण करते हैंगर  कभी-कभी उनका पेट भी खराब हो जाता है। लेकिन स्वास्थ्य शिविर की संख्या बहुत कम रहती है । उसी भाव को नर सेवा से नारायण सेवा का भाव  दद्दा जी के सपनों को साकार करने के लिए प्रत्येक वर्ष माघ मेला प्रयागराज में कल्प वासियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। 

     डॉ मिश्र ने आगे कहा कि आज के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1241 मरीज़ों को चश्मा, 522 मरीज़ों को दवाई एवं 235 मरीज़ों को कान की मशीनें लगाई गईं।

     सद्गुरू सेवा संघ चित्रकूट के चिकित्सकों ने मरीज़ों की मोतियाबिंद की जॉंच की व मरीज़ों को दवाई व चश्मा दिये गये। एल्पस इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड द्वारा कान की महँगी मशीनों को लगाया गया।

 श्री राम कथा का आयोजन में सती प्रसंग का भाव विभोर वर्णन पं. राहुल शास्त्री जी द्वारा किया गया। हज़ारों श्रद्धालु भक्तजन पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। 

   हर वर्ष प्रयागराज त्रिवेणी संगम का दृश्य बदल जाता है इस बार साफ-सफाई व शासन प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। विशेषकर सफाई सेवकों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिनके अथक परिश्रम व मेहनत की वजह से पूरा मेला परिसर साफ सुथरा है। 

   आगे उन्होंने कहा कि सेवा न्यास द्वारा आयोजित माघ मेला में कल्प वासियों के लिए निशुल्क श्रवण यंत्र एवं चश्मा भेंट किए जा रहे हैं। 

   *प्रयागराज संभाग के कमिश्नर विजय विश्वास  पंत ने कहा * कि पंचम पुष्प को जब मैं पढ़ रहा था तो मुझे ऐसा लगा कि सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी के द्वारा सेवा के क्षेत्र में ऐसा कोई भी कार्य मानव सेवा के लिए नहीं छोड़ा है जो  सेवा न्यास  द्वारा नहीं किया जा रहा हो। सेवा न्यास की गतिविधियों से हम सबको भी प्रेरणा लेना चाहिए और मानव सेवा के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि समस्त श्रद्धालुओं, भक्तजनों, मेला परिसर में पधारे कल्प वासियों के लिए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देता हूं और सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। 

   मेला अधिकारी डीएम प्रयागराज संजय खत्री जी ने कहा कि देश भर से आए हुए कल्प वासियों व मरीजों के लिए पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।जिससे साधु संतों महात्माओं को लाभ प्राप्त हो रहा है।  

    पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा किए जा रहे समाज सेवा कार्यों में हम सबको सहभागी बनते हुए मानव सेवा के लिए कार्य करना चाहिए। 

  सेवा न्यास की कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा सिंह ने सेवा न्यास की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि सेवा न्यास द्वारा सामूहिक कन्या विवाह, ग्रीन एंबुलेंस के माध्यम से लगाए गए वृक्षों की सेवा, कृषि के क्षेत्र में सेवा, महिला स्वच्छता जागरूकता , कंबल बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को कंबल वितरण, ग्राम विकास, संस्कृति व संस्कार निर्माण के कार्यों सहित  सेवा कार्यों की जानकारी दी गई। 

    कार्यक्रम का संचालन सेवा न्यास के कार्यकर्ता राजेश त्रिपाठी नीलू ने किया। 

अतिथियों का स्वागत सेवा न्यास की कार्यकर्ता आशा रावत, श्रीमती मनीषा सिंह, महेंद्र तिवारी, शिवा पटेल, नितिन मिश्रा ने अंग वस्त्र, मॉ. अन्नपूर्णा की प्रतिमा का स्मृति चिन्ह व  न्यास की गतिविधियों पर आधारित पंचम पुष्प भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया। 


*त्रिवेणी संगम में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास परिवार ने किया संगम स्नान व हवन किया * 

    पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने  पूरे परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में गंगा स्नान करते हुए माता गंगा का विधिवत पूजन किया।  माता गंगा मैया की आरती उतारी व हवन किया। सभी देशवासी स्वस्थ रहें, निरोगी रहें व खुशहाल रहें इसलिए तीर्थ यात्रियों को भगवान धन्वन्तरि का चित्र भेंट किया।


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने दिलीप चौरसिया , विवेक श्रीवास्तव, पिंटू अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम को व प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले शासन-प्रशासन, साधु संतों व महंतों तथा कर्मचारियों का शाल प्रदानकर सम्मान किया। न्यास कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।


No comments