अग्रसेन महिला मंडल ने मनाया बसंत पंचमी का कार्यक्रम
छतरपुर। सरानी दरवाजा बाहर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में रविवार को अग्रसेन महिला मंडल द्वारा बसंत पंचमी का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की अतिथि रजनी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, आभा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, ज्ञानू अग्रवाल, गायत्री, नीलम, मानसी अग्रवाल थीं।
दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ कर रुक्मणी अग्रवाल और नीतू अग्रवाल ने ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना और वंदना की। अग्रसेन महिला मंडल नीता नवल अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। जबकि अध्यक्ष सोनम अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पास इन द पास गेम में प्रथम स्थान रजनी बद्री अग्रवाल, द्वितीय स्थान विनीता दिनेश अग्रवाल और तीसरा स्थान स्वाति अग्रवाल को मिला। इसके बाद हुए एक सरप्राइज गेम में प्रथम स्थान नीता नवल अग्रवाल, द्वितीय स्थान ज्योति राजीव अग्रवाल और तीसरा स्थान रेनू बॉबी अग्रवाल ने प्राप्त किया। पंक्चुअल्टी में नीता राहुल अग्रवाल प्रथम, पिंकी सिंघल और नीतू दिनेश अग्रवाल द्वितीय रहीं।
बसंत पंचमी के कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता अग्रवाल, सचिव संगीता अग्रवाल, संगठन मंत्री ज्योति गगन चौधरी, सांस्कृतिक मंत्री नीतू अग्रवाल, संगठन मंत्री संध्या अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रुकमणी अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, मधुलिका, शालिनी, आरती, मानसी, ज्योति, मुक्ता अग्रवाल, पिंकी सिंघल, पूनम, कीर्ति, गायत्री, ज्योति, हेमलता, प्रियंका, सपना, पूजा और नीतू अग्रवाल सहित अनेक महिलाएं मौजूद थीं।
No comments