सांसद प्रो. बाल आपटे जी की 84 वीं जयंती पर पुष्पांजलि से नमन किया गया । *
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कार्यालय, सतना (मध्यप्रदेश) में संचालित ’ प्रो. बाल आपटे जी स्मृति निःशुल्क वाचनालय ‘ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रेरणा स्रोत, संगठन शिल्पी तथा भाजपा संसदीय बोर्ड के पूर्व सदस्य, उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रो. बाल आपटे जी की 84 वीं जयंती पर पुष्पांजलि से नमन किया गया । *
इस अवसर पर उनके जीवन चरित्र व विचारों पर प्रकाश डाला गया।
No comments