ads header

Breaking News

सरकार ने एतिहासिक काम किए: ललिता यादव - सरकार की विकास यात्रा 5 फरवरी से शुरू होगी

 छतरपुर। भाजपा की प्रदेश मंत्री व प्रदेश की पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कहा है कि हमारी सरकार ने एतिहासिक काम किए है। चाहे वह प्रदेश की शिवराज सरकार हो या केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार। सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपकों मिला या नहीं इसलिए वे जनसेवक की जनसंपर्क यात्रा लेकर गांव-गांव जा रही है।

पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने यात्रा के तहत आज ग्राम सौंरा, मवासी, गौरगायं और भगवंतपुरा का भ्रमण किया तथा हर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी से प्रदेश सरकार द्वारा भी विकास यात्रा शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को पीएम आवास मिला या नहीं, आयुष्मान कार्ड, गरीबी रेखा में नाम, राशन की पात्रता पर्ची और गैस सिलेण्डर मिला की नहीं इसके लिए सरकार ने अभियान चलाकर पात्र लोगों को इसका लाभ पहुंचाया है फिर भी जो लाग वंचित रह गए है वे इन योजनाओं का लाभ ले। यात्रा के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर ग्राम मवासी में नाली निर्माण न होने से ग्रामीणों ने परेशानी बताई। ग्राम गौरगांय में सोसाईटी में हैडपंप, तोरनद्वार सड़क किनारे नाली निर्माण, अथाई मोहल्ला में पानी की समस्या, ट्रासफार्मर बदलने की मांग उठाई गई। इसके साथ ही लोगों ने मेडिकल कॉलेज और गौशाला का निर्माण गौरगांय में ही किए जाने पर जोर दिया। ग्राम भगवंतपुरा में ज्यायादतर लोगों ने व्यक्तिगत समस्या उठाई। किसी ने पेंसन, राशन पर्ची तो किसी ने दिव्यांग होने पर पेंसन दिलाने की मांग की। हरिजन बस्ती के लोगों ने बिजली की हाई बोल्टेज लाइन हटाने, सीसी रोड बनाने तथा हैडपंप लगाने की मांग की।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोनू यादव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जावेद अख्तर, डॉ. रफीक, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, शिवाजी परमार रानू दादा, डॉ. सकील जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक, शबलू राजा, इकबाल खान, राजू यादव, नीलू गुप्ता, दुर्ग सिंह यादव सरपंच पीरा, हल्के यादव लक्ष्मणपुरा पूर्व सरपंच, अशोक यादव पूर्व सरपंच, पुष्पेंद्र यादव, सतीश चौरसिया, रक्षपाल पटेल, हाकिम यादव, धीरेन्द्र यादव, गुलाब यादव, रूपेश राम, राजू गठेवरा, अनिल यादव, रामचंद्र यादव, लकी यादव, नरेन्द्र यादव पार्षद, विक्रम सिंह बुंदेला, फूल सिंह यादव, चतुर्भज यादव, राजबहादुर यादव, रगवीर यादव, दिवान मंगल सिंह, भूरे यादव, करन यादव, नारायन यादव, भोली यादव, धर्मजीत यादव, राजेन्द्र यादव, परम यादव, गोकुल यादव, मुकेश यादव, चंद्रभान यादव, माफीदार यादव, राजेश यादव, पप्पू यादव, टईया अहिरवार, बिहारी अहिरवार, दास्अप अहिरवार, देवेन्द्र यादव, भरत यादव, धर्मेन्द्र यादव, हीरा राजा, अंनत सिंह, राकेश यादव, प्रयोर लाल कुशवाहा, दशरत सिंह राजा, रामस्वरूप शर्मा, पूरन पटेल, बृजभान राजपूत, गिरजा प्रसाद राजपूत, धर्मजीत यादव, बिहारी राजपूत, संपत राजपूत, बद्री राजपूत, गोटी राम राजपूत, तेजराम अहिरवार, घूराम सरपंच, इंद्रा अहिरवार, मथूरा अहिरवार, बृजकिशोर यादव, दिनेश श्रीवास, धंसू अहिरवार, प्यारेलाल श्रीवास पूर्व प्रधानध्यापक, दीनदयाल यादव, बंसत यादव, दिनेश पटेल, दरवारी लाल पटेल, भगवत दास पटेल, गंगादीन अहिरवार, शशिकांत पटेल, अमित अवस्थी, भागीरथ पटेल सरपंच, ब्रजबिहारी कुशवाहा कलसी सरपंच, पूरन पटेल समिति प्रबंधक सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहें।



No comments