ads header

Breaking News

थाना ईशानगर पुलिस ने किया दो चोरियो का खुलासा

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन शर्मा के निर्देशन मे श्री विक्रम सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय बिजावर के मार्गदशन मे थाना ईशानगर की पुलिस द्वारा किया गया दो चोरियो का खुलासा । 

             दिनांक 23/03/22 को फरियादी श्रीमति ज्योति पटेल पति दीपेन्द्र पटेल निवासी बाजनापुरवा ने अपने घर से नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना ईशानगर मे दर्ज कराई थी । जिस पर अप.क्र. 50/22 धारा 457,380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया । एवं दिनांक 13/11/22 को फरियादी जगराज पटेल पिता छबिलाल पटेल उम्र 25 साल निवासी ग्राम पलयनपुरवा थाना ईशानगर जिला छतरपुर ने थाना ईशानगर मे उसके घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी । जिस पर थाना मे अप.क्र. 207/22 धारा 457,380 भा.द.वि. कायम किया गया ।

                पुलिस द्वारा मामलो को संज्ञान मे लेकर बारीकी से जांच की गयी एवं मुखविरो से सूचना मिली कि ग्राम पनौठा का सुरेन्द्र पटेल आवारा गर्दी करते घूँमता फिरता है चोरियो मे सामिल हो सकता है । पुलिस द्वारा सुरेन्द्र पटेल पर लगातार नजर रखी गयी । दिनांक 26/11/22 को थाना ओरछा रोड क्षेत्र मे आरोपी सुरेन्द्र पटेल पिपरमेन्ट की चोरी करते हुये रंगे हाथो पकडा गया । पूँछताछ दौरान आरोपी सुरेन्द्र पटेल ने थाना ईशानगर क्षेत्र की दो चोरिया करना स्वीकार किया । आरोपी सुरेन्द्र पटेल को थाना ईशानगर पुलिस द्वारा रिमाण्ड पर लेकर पूँछताछ की गयी । आरोपी सुरेन्द्र पटेल ने चुराई गयी संपत्ति सोना चांदी के जेवरात कीमती करीबन 90 हजार रुपये का सामान चोरी करना स्वीकार किया । जिसे पुलिस ने आरोपी के कब्जे से माल बरामद कर आरोपी को जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी ईशानगर उनि गुरुदत्त शेषा, प्र.आर. राजेन्द्र तिवारी, प्र.आर. हफीज खान, प्र.आर. राजेन्द्र सिह, आर. दानिश अली, आर. संतोष चौरसिया, आर.


No comments