ads header

Breaking News

जिले में बने 20.62 लाख आधार कार्ड प्रतिमाह अपडेट हो रहे है 45 हजार जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति में आधार परियोजना की भावी रणनीति पर चर्चा की

 कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर ने जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की प्रथम समीक्षा बैठक में आधार से जुड़ी समस्याओं के निराकरण एवं आधार परियोजना की भावी रणनीति के संबंध में चर्चा की गई।

     जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस राहुल तिवारी ने बताया कि जिले में अब तक 20 लाख 62 हजार 323 आधार कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिले के शासकीय संस्थाओं, बैंक, पोस्ट ऑफिस सहित 126 आधार केंद्र संचालित है। इन केंद्रों पर प्रतिमाह औसत रूप से 45 हजार आधार कार्ड अपडेट हो रहे है। यूआईडीएआई नई दिल्ली के प्रतिनिधि निकेत दीवान ने आधार परियोजना के क्रियान्वयन के संबन्ध में प्रजेन्टेशन दिया। उन्होंने भारत सरकार एवं यूआईडीएआई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी नागरिक जिनके आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है, उन्हे आधार कार्ड में निवास एवं पहचान प्रमाण अपडेट कराने के संबंध में जानकारी दी।

     इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. लखन तिवारी, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र दुबे, सीएससी प्रबंधक नर्मदा पटेल, तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।


No comments