ads header

Breaking News

डाक विभाग द्वारा सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि पर जारी विशेष आवरण (लिफाफे) का हुआ अनावरण क्षेत्रीय विधायक और डाक अधीक्षक रहे विशेष रूप से उपस्थित

 बड़ामलहरा/ शासनाचार्य स्वर्ण महोत्सव के 50वें वर्ष पर सिद्ध क्षेत्र द्रोणगिरि एवं आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र का भारतीय डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण (लिफाफा) का अनावरण समारोह बड़ामलहरा के बीआरजीएएफ भवन में डाक विभाग द्वारा किया गया इस मौके पर विशेष रुप से क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी एवं जिले के डाक अधीक्षक प्रदीप खरे की विशेष रुप से मौजूदगी रही। विशेष आवरण के अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छतरपुर जिले के डाक अधीक्षक प्रदीप खरे ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि  यह गौरव की बात है कि आचार्य विद्यासागर महाराज एवं बुंदेलखंड के प्रसिद्ध जैन तीर्थक्षेत्रों में शुमार सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि का चित्र डाक विभाग द्वारा लिफाफे पर प्रकाशित किया गया है जो इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि आचार्य विद्यासागर कि मेरे द्वारा गुणगान करना ऐसे है जैसे सूरज को दीपक दिखाना इस बात की बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि भारतीय डाक विभाग द्वारा आचार्य विद्यासागर महाराज एवं सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि का चित्र लिफाफे पर अंकित किया गया जो न सिर्फ देश की जैन समाज द्रोणगिरी क्षेत्र और  समूचे बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक और गौरव की बात होगी जिसका इतिहास हजारों वर्षों का रहेगा। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष राघव राजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरजा प्रसाद पटैरिया, सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा, भाजपा नेता व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि आनंद सिंह बुंदेला, द्रोणगिरि ट्रस्ट कमेटी के ट्रस्टी शील डेवडिया मंचासीन रहे जबकि इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष द्वय नीरज पौराणिक, नितिन चौधरी,मोहनलाल जैन,नरेन्द्र बरायठा,शुभम शास्त्री के अलावा भारी संख्या में जैन समाज के लोग व डाक विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सिद्ध क्षेत्र द्रोणगिरि के ट्रस्टी सुनील घुवारा ने किया जबकि संचालन संदीप जैन शिक्षक भगवां ने किया इस दौरान उन्होंने आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन जीवन वैराग्य एवं मुनि अवस्था का परिचय भी लोगों केे समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में द्रोणागिरी क्षेत्र केे ट्रस्टी सुनील घुवारा ने मंचासीन अतिथियों एवं मीडिया केे लोगों को तिलक एवं माला द्वारा सम्मानित किया।



No comments