थाना यातायात द्वारा थाना यातायात के सामने एवं सागर रोड में *रेडियम लगाओ अभियान* चलाया गया
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सड़क पर धुंध एवं कोहरा छाने लगता है और सड़क पर दुर्घटना होने की संभावना बढ़ने लगती है इसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शनएवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पर्यवेक्षण में*
थाना यातायात द्वारा थाना यातायात के सामने एवं सागर रोड में *रेडियम लगाओ अभियान* चलाया गया जिसके अंतर्गत ट्रैक्टर टालियो , भारी वाहन एवं लोडिंग वाहन के पीछे रेडियम/रिफ्लेक्टर लगाए गए। साथ ही ट्रैक्टर ट्राली, भारी वाहन एवं लोडिंग वाहन चलाने वालों चालकों से अपील की गई कि पीछे रेडियम/ रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाये जिस से रात्रि में एवं कोहरे के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथी यातायात द्वारा 16 वाहनो चालकों पर चलानी करवाई कर ₹4000 सम्मन शुल्क वसूला गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना यातायात का बल उपस्थित रहा।
यातायात नियमों का पालन करें घर सुरक्षित पहुंचे
*छतरपुर
No comments