ads header

Breaking News

शराब की बोतल लिए शराब के नशे में बाइक सवारों ने बिजावर टीआई संदीप दीक्षित की कार में मारी टक्कर,3 घायल--

 टीआई अपने परिवार को लेकर ड्यूटी करके छतरपुर से जा रहे थे बिजावर,बाइक सबार शराब की बोतल लिए शराब के नशे में बिना हेलमेड बिना न0 के लहराते हुए बाइक को कार से मारी टक्कर--!!


छतरपुर से अपने परिवार को लेकर बिजावर जा रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार से बाइक से जा रहे शराबियों ने मारी कार में टक्कर, शराब की बोतल लिए एवं शराब के नशे में बाइक सवार हुए घायल,MP15 CA7122 कार से अपने परिवार को लेकर छतरपुर से चेकिंग अभियान में ड्यूटी के दौरान लौट रहे तभी गुलगंज से आ रहे बाइक पर सवार शराबियों ने गाड़ी लहराते हुए मारी कार में टक्कर,बाइक सवार हुए घायल घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सागर रोड़ अग्रवाल पेट्रोल पंप के समीप की, जिस सड़क हादसे में बाइक सवार हुई घायलो को बिजावर टीआई संदीप दीक्षित ने क्षतिग्रस्त हुई कार को रोककर घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा, बाइक पर सवार गोलू कुशवाहा,राममिलन,राजू कुशवाहा हुए घायल, तो वही बिजावर टीआई अपने परिवार को लेकर छतरपुर से बिजावर जा रहे थे उसी दौरान क्षतिग्रस्त हुई कार एवं जनहानि बची, तो वही बाइक पर तीन सवारो की बाइक में ना ही कोई नंबर है ना ही हेलमेट लगाए हुए थे बाइक सवार।।




No comments