नशा मुक्ति अभियान
मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों के पालन में एवं पुलिस महा निरीक्षक सागर ज़ोन सागर श्री अनुराग व पुलिस उप महा निरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री विवेक राज सिंह जी के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के पर्यवेक्षण में, सभी थाना चौकी एवं बीट स्तर पर, कार्यवाही की गई
छतरपुर पुलिस के द्वारा 24 घंटे की कार्यवाही में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमें 13 आरोपी एवं जप्त अवैध शराब कुल लगभग 65.24 लीटर रही अवैध शराब की कीमत लगभग ₹19530 ज्ञात हुई है।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 01 आरोपियों के विरुद्ध 01 प्रकरण पंजिबद्ध किये गये।
सिगरेट एंड टोबैको प्रतिबंधित एक्ट 2003 के अंतर्गत 42 आरोपियों के विरूद्ध 42 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।
अवैध मादक नशा कराने वाले 38 स्थांनों की चैकिंग की गई एवं अवैध शराब पिलाने वाले 62 स्थाकनों की चैकिंग की गई।
विदित है कि छतरपुर पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्यवाही के साथ-साथ आम जनता एवं बच्चों के बीच नशे से मुक्ति पाने हेतु जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज, बाजार आदि में प्रचार प्रसार किया जा रहा है
‘’आइये हम बनाये नशा मुक्त छतरपुर नशा मुक्त गांव’’
छतरपुर पुलिस, आपकी सुरक्षा में तत्पर
No comments