ads header

Breaking News

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में नेहरु युवा केन्द्र सागर द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम किए गये आज सागर एवं जिले के अन्य विकास खंडों में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा पौधारोपण साफ सफाई रक्तदान आदि कार्य किए गए।

 जनकल्याण से राष्ट्र नवनिर्माण, 

सशक्त छवि गढ़ने वाले कर्मयोगी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर पूजा सिंह राजपूत एनवायवी सागर की अगुवाई में नेहरू युवा केंद्र सागर के युवा मंडलों और युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा  विशाल रकदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सागर नगर विधायक शैलेंद्र जैन शामिल हुए व युवा मोर्चा सागर जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल और महामंत्री भानु प्रताप सिंह राजपूत, सीएमएचओं सी.एल. गोस्वामी व युवा मोर्चा के सदस्यों ने रक्तदान किया। वही मालथौन ब्लॉक से राष्ट्रीय स्वयंसेवक आकाश रैकवार ने बांदरी नगर परिषद में साफ सफाई एवं पौधारोपण भी किया इसमें युवा मंडल के सदस्य शामिल हैं। 


अदभुत आवाज से धर्मेंद्र रैंकवार सागर, बांदरी



No comments