ads header

Breaking News

जरवांस में लगा जन समस्या निवारण शिविर मंत्रीप्रतिनिधि ने सुनी वार्डवासियों की समस्याएं शिविर में हल की गईं समस्याएं

 बाँदरी: – आज गुरुवार  को रानी आवन्तिबाई वार्ड जरवांस में नगरपालिका परिषद खुरई ने पंचायत कार्यालय जरवांस में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया आपको बता दें नगरपालिका क्षेत्र के विस्तार में जोड़े गए गावों में रेनुवा जरवांस को नगरपालिका परिषद में जोड़ा गया हैं। नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश हैं कि अभी तक इन जोड़े गए कुछ ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं की कमी हैं अब इन गॉंवों का नगर के हिसाब से विकास हो यहां के वासियों को नगर के समान सुविधाएं मिलें उनकी समस्याओं को दूर किया जाए इसके लिए मौके पर ही समस्याओं को हल करने शिविरों का आयोजन किया जाए। जन निवारण शिविर में मंत्रीप्रतिनिधि लखन सिंह व प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्याओं को सुना व उनके निवारण के निर्देश संम्बधित अधिकारियों को दिए। शिविर में आवास की मांग, गांव व शमसान में सी सी रोड व नाली निर्माण, बिजली के बिल, राजस्व संम्बधित, व वृद्धावस्था पेंशन, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने ,नामांतरण की समस्यओं के आवेदन वार्डवासियों द्वारा प्रस्तुत किए गए। कुछ समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया गया। इस अवसर पर एस. डी. एम. मनोज चौरसिया, तहसीलदार इसरार खान सी. एम. ओ. दुर्गेश सिंह, विधुत मण्डल से राहुल सिंह सहित जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर, बाँदरी




No comments