ads header

Breaking News

नौगांव में 24 सितंबर को लगेगा खाटू श्याम जी का भव्य दरवार- गायक संदीप मस्ताना कन्नौज के भजनों की होगी प्रस्तुति- नौगाँव नगर के श्री श्याम प्रेमी भक्त मंडल द्वारा प्रत्येक एकादशी को किए जाते हैं भजन-

 नौगांव- नगर के श्री श्याम प्रेमी मंडल नौगांव द्वारा खाटू श्याम जी का दरबार नगर में अनेकों स्थान पर प्रत्येक एकादशी पर लगता चला आ रहा है। मंडल के नितेश सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया इस बार एकादशी पर दीप जलाकर सूक्ष्म रूप में दरबार में जोत जला कर भजन आदि किए गए क्योंकि 24 सितंबर की शाम 7 बजे से नगर के कोठी चौराहा स्थित मैरिज गार्डन में श्री खाटू श्याम जी का जागरण करने के लिए अपने भजनों से सबको प्रसन्न करने के लिए सुप्रसिद्ध भजन गायक संदीप मस्ताना कन्नौज से भजनों की प्रस्तुति देने के लिए आ रहे हैं। नगर के राजेश मिश्रा म्यूजिकल ग्रुप के सहयोग से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। श्री श्याम प्रेम मंडल द्वारा 10 जुलाई से माह कि प्रत्येक एकादशी पर घर-घर जोत जला कर भजन कीर्तन करने का संकल्प लिया गया उसी क्रम में भव्य जागरण करने का निर्णय लिया गया। खाटू श्याम प्रेमी मंडल में विनीत पहारिया, जितेंद्र पांडे रज्जू महाराज, हीरा साहू, अभिनव बिंदल, नीतेश सिंघल, रिंकू नामदेव, विनीत विश्वकर्मा, विशू नायक, रामू सोनाकिया, चंदन और नगर के समस्त श्याम प्रेमी सम्मिलित होते हैं। रिपोर्टर उत्तम राजपूत नौगांव



No comments