ads header

Breaking News

ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में मिलेगा पात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक होगा शिवरों का आयोजन कलेक्टर ने शिविर प्रभारी, सहयोगी दल एवं सेक्टर अधिकारी किये नियुक्त

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जीआर ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत 17 सितंबर से 31 अक्टूबर, 2022 तक प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्ड स्तर पर 2 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों की तिथि एवं स्थान आदि के संबंध में पोर्टल पर तिथियाँ अंकित रहेंगी। जिससे कि पोर्टल पर आवेदन करने से वंचित पात्रताधारियों को शिविर में लाभान्वित किया जा सकेगा।  कलेक्टर श्री जीआर द्वारा शिविर प्रभारी, सहयोगी दल एवं सेक्टर अधिकारी किये नियुक्त किये गए।


सभी जनपदों के इन ग्रामों में लगेगा 17 को शिविर


छतरपुर जिले की ग्राम पंचायतों में 17 सितंबर को प्रथम शिविर गौरिहार जनपद पंचायत के ग्राम चंदवारा, हटवा, मनुरिया, मवईघाट, निधौली, विजासिन, टेढीकबरी, महोई खुर्द और राजनगर के ग्राम डुमरा, बम्होरी, बहादुर जू, खजवा, चौबर, पहाड़ी, मैमारू, सांदनी, बमारी, वरद्वाहा, मझगुवां, धवाड़, कुडैल और बड़ामलहरा के ग्राम कुडैला, बम्होरी खुर्द, हलावनी, पनवारी, दलीपुर, धनगुवां, पिपराकलां, बमनीघाट, जसगुवांकला, देवपुर और लवकुशनगर के ग्राम भड़ार, पीरा, पूरा, कटहरा, बंजारी, सिमरिया, बम्होरी, पठा, सड़कर और बक्स्वाहा के ग्राम नैनागिरी, देवपुर, धरमपुरा, दरगुवां, बीरमपुरा और बिजावर के ग्राम गढ़ा, नयागांव, रगौली, बेरखेरी, नन्दगायवट्ट, बड़ागांव, कूपी, राईपुरा एवं छतरपुर के ग्राम अचट्ट, बरकौहा, ढड़ारी, गुरैया, कांटी, ललौनी, पहाड़गांव, रामपुर कुर्रा, टूडर तथा नौगांव जनपद की ग्राम पंचायत पड़वाहा, सरदारपुर, जोरन, चन्द्रपुरा, पुतरया, कैथोकर, पुर, मटौंधावेशन के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा इन्हीं स्थानों पर पुनः दूसरा शिविर 4 अक्टूबर को किया जाएगा।


शिविरों में प्राप्त आवेदनों में से सत्यापन बाद जिन हितग्राहियों के आवेदन का तत्काल निराकरण कर उन्हें मौके पर ही लाभ दिया जा सकता है, ऐसे हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाएगा। शिविर में प्राप्त होने वाले अथवा शिविर के ठीक पूर्व पोर्टल पर दर्ज होने वाले नवीन आवेदनों को भी विचार में लिया जाएगा और उनका भी यथासंभव उसी दिन निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। द्वितीय शिविर के आयोजन के दौरान प्रथम शिविर में हितलाभ देने हेतु पात्र पाए गए आवेदकों को नियमानुसार स्वीकृति पत्र/हितलाभ प्रदान किये जायेंगे।


इन योजनाओं का मिलेगा लाभ


मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में केन्द्र एवं राज्य सरकार की 33 फ्लैगशिप हितग्राहीमूलक योजनाओं का चिन्हांकन किया गया है।  जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता, प्रधानमंत्री स्व-निधि, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहु-विकलांग, बौद्धिक दिव्यांग के लिये आर्थिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन, नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन, उच्च शिक्षा शिक्षण शुल्क-जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से नि:शुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश, लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्जवला, मध्यप्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत भवन सन्निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आहार अनुदान, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंकों के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ), किसान क्रेडिट कार्ड (कॉमर्शियल बैंकों से), मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, अटल पेंशन और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।



 45 दिनों तक अनवरत चलेगा अभियान


"मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान'' 45 दिन तक संपूर्ण प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अनवरत चलाया जाएगा। अभियान से संबंधित संपूर्ण कार्यवाही सी.एम. हेल्पलाइन पोर्टल से की जाएगी। पोर्टल में एक पृथक माड्यूल तैयार कर अधिकारियों एवं नागरिकों के लिए लॉगिन क्रियेट करने की सुविधा दी गई है। शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति को रिमार्क (आवेदन स्वीकृत/अस्वीकृत करने के आधार का विवरण देते हुए) के साथ पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।


No comments