ads header

Breaking News

परिहार क्रेशर की ब्लास्टिंग से स्थानीय लोगो के मकान चटके, तेज ब्लास्टिंग होने की वजह से घरों से बाहर निकली महिलाएं एवं बच्चे--- पन्ना रोड बीएसएनल ऑफिस के पीछे बनी परिहार क्रेशर में हुआ ब्लास्टिंग--

 पन्ना रोड बीएसएनएल ऑफिस के पीछे बनी परिहार क्रेशर के पीछे बने मकानों में आज दोपहर करीब 3:30 बजे ब्लास्टिंग होने की वजह से मकान क्षतिग्रस्त हुए वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही ब्लास्टिंग का धमाका हुआ वैसे ही घरों से बाहर निकल आए तो वही ब्लास्टिंग होने की वजह से दूर-दूर तक चट्टान के पत्थर फीके, वार्ड नंबर 17 के लोगों का कहना है कि किसी दिन कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन प्रशासन इस ओर मौन है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्रेशर को बंद करने के आदेश भी आए हुए हैं जो कि स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया हैं वहीं जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए उनके नाम है रामरानी यादव,जितेंद्र सिंह यादव,लल्ला बाई प्रजापति ,मुन्नी देवी प्रजापति ,रेखा सेन,गयात्री सेन,मनीष अहिरवार,जयराम प्रजापति,छोटे लाल साहू,विकास खरे आदि वार्ड वासियों ने शिकायत की है स्थानीय लोगों के द्वारा कहा गया है कि जल्द ही कलेक्टर साहब को आवेदन देंगे भाई स्थानीय लोगों ने बताया कि यह परिहार क्रेशर पंकज परिहार पिता रज्जू परिहार के नाम है।।






No comments