ads header

Breaking News

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा दो दिवसीय मल्टी स्पेश्यिलिटी हेल्थ चेकअप कैंप संपन्न जन सेवा के कीर्तिमान गढ़े है पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास: रामखेलावन पटेल

 सतना 07 जुलाई । पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने सेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढे हैं पीड़ित मानवता की सेवा करना ईश्वर की उपासना के बराबर है उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने सतना नगर के कृष्ण नगर स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा आयोजित दो दिवसीय मल्टी स्पेशलिटी  हेल्थ चेक अप कैंप के समापन समारोह में कही। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में देश के ख्यातिलब्ध चिकित्सालय मेदांता गुरुग्राम (दिल्ली ) के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ लोगों का उपचार भी किया। इस मौके पर कार्यक्रम में रीवा रेंज के डीआईजी मिथिलेश शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सतना की उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह, सरस्वती विद्यालय कृष्ण नगर के अध्यक्ष श्री मणिकांत माहेश्वरी एवं न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र रहे।

     इस पर परीक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के 16 जिलों से आए 2576 मरीज़ों का उपचार किया गया।

    कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि यहां न्यास द्वारा सेवा के विविध आयामों में लगातार कार्य किया जा रहा है। हरा भरा सतना के तहत वृक्षारोपण अभियान, मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें पुरस्कृत करना, उपनयन संस्कार, सामूहिक विवाह ,परिणय यज्ञ, महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु कार्यक्रम, विभिन्न विषयों पर आयोजित व्याख्यानमाला आदि कार्यक्रम न्यास के द्वारा संचालित हो रहे हैं। श्री मिश्र ने कहा कि सतना में संपन्न हुए इस मल्टी हेल्थ चेक अप कैंप  में 2576  महिला पुरूषों  ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है। प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन अलग-अलग स्थानों पर किया जाता है।

     उन दद्दा बाई जैसे महापुरुषों को नमन जिनकी प्रेरणा से चल रहे हैं इस तरह के सत्कर्म: मिथलेश  शुक्ला


 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रीवा रेंज के डीआईजी मिथिलेश शुक्ला ने कहा कि मैं उन महापुरुष पंडित गणेश प्रसाद मिश्र  दद्दा जी को नमन करता हूं जिनकी प्रेरणा से इस प्रकार के सत्कर्म चल रहे हैं। सेवा न्यास के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। सेवा करने से ही मन को आनंद की अनुभूति होती है।

   

    इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सतना की उपाध्यक्ष श्रीमती सुष्मिता सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त कर न्यास की संस्थापक शांति मिश्रा को नमन किया और कहा कि उन जैसी माता धन्य हैं जिन्होंने डॉ. राकेश मिश्र जैसों को जन्म दिया।


 कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित


 कार्यक्रम के समापन में सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं और  एनसीसी, एनएसएस, नर्सिंग कॉलेज तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र के साथ  सम्मानित किया गया।

 शहर के गणमान्य नागरिकों ने किया कैम्प का अवलोकन

 स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सतना शहर के वरिष्ठ नागरिक अवलोकन के लिए पहुंचे। जिनमें प्रमुख तौर पर नगर निगम के पूर्व स्पीकर पं. सुधाकर चतुर्वेदी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, दैनिक भास्कर सतना के स्थानीय संचालक अजय अग्रवाल, प्रतिष्ठित व्यवसायी मोतीलाल गोयल, अतुल मेहरोत्रा, अजय मेहरोत्रा. ए के एस यूनिवर्सिटी के चांसलर अनंत सोनी, कमलेश पटेल, ब्रजेश खंडेलवाल नरेंद्र शर्मा सहित कई प्रबुद्ध जनों और वरिष्ठ नागरिकों ने अवलोकन किया व जाँचें की।

  कार्यक्रम में राष्ट्रव्यापी "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत इस चिकित्सा शिविर में आयोजकों ने तीन हजार तिरंगा झंडों की व्यवस्था की और साधारणजनों के बीच में वितरित किया गया ।


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा लगाया गया यह 18वां मल्टी स्पेशियल्टी हेल्थ कैंप है जिसमें मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के प्रसिद्ध चिकित्सक अपने आधुनिकतम चिकित्सा जांच उपकरणों के साथ आए हुए हैं ।

 इन चिकित्सकों की रही महत्वपूर्ण भूमिका

सरस्वती स्कूल कृष्णनगर के कक्षों में चिकित्सा शिविर के पृथक-पृथक विभागों में मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. एस के तनेजा (कार्डियोलाजी) डॉ. संदीप मित्तल  (रेस्पिरेटरी) डॉ. केशव खेरा (नेफ्रोलॉजी), श्रीमति डॉ. एम.आर. मजूमदार (गायनी एवं ऑंन्कोलॉजी), डॉ. सुनील प्रकाश (न्यूरोलॉजी), डॉ राहुल यादव (गैस्ट्रोलॉजी), डॉ. विकास कुमार (ऑर्थोपेडिक्स) एवं कश्यप घोष अपने मातहत स्टाफ के साथ सेवाएं दीं । 

 इन्होंने किया स्वागत

 अर्जुन तिवारी,लोकेश त्रिपाठी, भास्कर चतुर्वेदी आंसू, लखनलाल शुक्ला, श्यामलाल गुप्ता श्यामू,कार्यक्रम मे अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन कामता पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन संकल्प मिश्रा  ने किया। 


* तिरंगा ध्वज व वृक्षारोपण राष्ट्रीय अभियान में सभी संगठनों से  सहयोग की अपील:*


 मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली के डॉक्टरों की टीम ने सात विभागों के 2576 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण


     इन कार्यकर्ताओं की रही महत्वपूर्ण भूमिका

 कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन तिवारी, कमलेश्वर अग्रवाल, डॉ राजीव व्यास, कृष्णा पाण्डेय, बालेंद्र गौतम, सचिन शुक्ला,  अजय मिश्रा, श्रीमती मनीषा सिंह, महेंद्र त्रिपाठी, अनिल सैनी, लवकुश बघेल, बृजेश सिंह, भूपेंद्र केवट, शिवम बढ़ोलिया, रश्मी सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे









No comments