ads header

Breaking News

नैनागिरि मे वर्षायोग हेतु निर्यापक मुनि श्री समय सागर को ट्रस्ट,प्रबंध समिति के साथ क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने समर्पित किया भावना सहित श्रीफल ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश जैन ने किया आग्रह और बताया आचार्यश्री विद्यासागर व नैनागिरि का नाता

 बकस्वाहा । तहसील अंतर्गत विश्वविख्यात जैन तीर्थ नैनागिरि (रेशंदीगिरि)मे विराजमान पूज्य राष्ट्रसंत , संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक ज्येष्ठ शिष्य व  निर्यापक मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज ससंघ के श्रीचरणों मे श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरि की ट्रस्ट एवं प्रबंध कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ ही क्षेत्रीय समाज, जनप्रतिनिधि व श्रद्धालुओं के भारी जनसमुदाय ने गगनभेदी जयकारे के साथ श्रीफल भेंटकर नैनागिरि मे वर्ष 2022 का मंगल चातुर्माश/वर्षायोग की भावना व्यक्त की ।

   इस अवसर पर आयोजित विशाल धर्मसभा में जैन तीर्थ नैनागिरि की मुख्य संरक्षक,समाज गौरव, न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन तथा ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस व प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. पूर्णचंद जैन ने आचार्यश्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया । ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश जैन ने पूज्य मुनिश्री ससंघ के समक्ष नैनागिरि जैन तीर्थ की प्राचीनता का परिचय दिया और बताया कि गुरुवर आचार्य श्री विद्यासागर जी एवं नैनागिरि तीर्थ का घनिष्ठ नाता ,तप साधना ,स्वाध्याय लेखन और आचार्य श्री की चतुर्विध संघ की सुरुवात, अतिशय व संस्मरण को बताते हुए तीर्थ क्षेत्र कमेटी की ओर से भावना रखते हुए नैनागिरि में ही इस वर्ष का पावन वर्षायोग तप साधना करने का विनम्र आग्रह किया ।

    वर्षायोग हेतु भाव सहित श्रीफल भेंट करने वालों में ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस, उपाध्यक्ष संतोष कुमार बैटरी वाले , मंत्री दामोदर सेठ ,उप मंत्री राजेश रागी , न्यासी अशोक जैन , संतोष घड़ी, डॉ. एस के जैन तथा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष डॉ. पूर्णचंद , उपाध्यक्ष सुखानंद शाह , अशोक ठेकेदार , कोषाध्यक्ष प्रमोद बारदाना , मंत्री जय कुमार राजश्री पात्र हाउस , संयुक्त मंत्री मोतीलाल सांधेलिया , देवेंद्र लुहारी , सुरेश  गूगरा , सतेंद्र लोहिया ,उप संस्कृति मंत्री डा.अजित कुमार सहित कमेटी के अनेक सदस्यों के साथ ही पं.उदयचंद्र , प्राचार्य सुमतिप्रकाश व क्षेत्रीय विद्वान, पंडित , समाज के प्रतिनिधिगण तथा ग्राम नैनागिरि , खिरिया , मानकी , फुटेरा भटुआ आदि ग्रामों के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक के अलावा क्षेत्र मैनेजर शिखर चंद्र व स्टाफ, निखिल आदि शामिल रहे ।

 स्मरण रहे कि पूज्य निर्यापक मुनि श्री समयसागर जी महाराज ससंघ (22 पिच्छी) एवं  श्री आगम सागर जी महाराज (2 पिच्छी) तथा  आर्यिका श्री चिंतनमति माताजी (5 पिच्छी) ससंघ श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरि (रेशंदीगिरि) तहसील बकस्वाहा जिला छतरपुर मप्र में पिछली 26 जून से निरन्तर  विराजमान होकर धर्मसाधना, तीर्थ वंदना कर रहे हैं वहीं रोजना हजारों श्रद्धालु लाभ प्राप्त कर रहे हैं ।


प्रकाशनार्थ संलग्न- 

फोटो


🙏✍️ (पत्रकार राजेश रागी / रत्नेश जैन बकस्वाहा)



No comments