ads header

Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव पर संपूर्ण यूरोप में योग दिवस से चल रहे कार्यक्रमों में आज इटली की राजधानी रोम में समर मेला का समापन श्री राकेश चौरसिया के बांसुरी वादन तथा 1952 की प्रसिद्ध हिंदी फिल्म बैजू बावरा की प्रस्तुति से हुआ |

 कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के यूरोपियन लेखकों के द्वारा पुस्तकों का विमोचन हुआ इसमें जैनिज्म एवं सिख धर्म के ऊपर पुस्तकों की महत्वपूर्ण व्याख्यान में डॉक्टर तित्तज्याना लोरेंजेत्ती एवं क्लेरियों दिलमोन्ते ने बताया कि इटली एवं यूरोप के अन्य देशों में एग्रीकल्चर एवं पशुपालन के क्षेत्र में करीब 60 वर्षों से सिख समुदाय के लोगों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है, तथा अध्यात्म एवं पर्यटन विशेषज्ञ पंडित श्री सुधीर कृष्ण शर्मा जी ने बताया कि कला इतिहास एवं हीरे जवाहरात के व्यापार में जैन समुदाय का इटली बेल्जियम फ्रांस एवं जर्मनी जैसे देशों में महत्वपूर्ण योगदान है | बेलजियम के हीरो की नगरी एंटवर्प सिटी मैं विशाल जैन मंदिर का निर्माण किया गया है इटली में भारतीय समुदाय के श्री मोहन चौहान ने बताया कि कोविड की बीमारी के बाद यूरोपियन देशों में योग एवं आयुर्वेद का महत्व कई गुना बढ़ गया है तथा निरंतर भारतीय समुदाय द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि हमारे भारतीय राजदुत कार्यालयों एवं मोदी सरकार का भी इसमें महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त है | इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ साउथ एशियन स्टडीज, दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज भक्त इन इटली, रंगोली प्राइवेट लिमिटेड एवं इंडो इटालियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया



No comments