नैनागिरि मे वर्षायोग हेतु निर्यापक मुनि श्री समय सागर जी महाराज ससंघ को कल प्रातः समर्पित होगा श्रीफल और होगें विविध कार्यक्रम
बकस्वाहा । परम पूज्य प्रात: स्मर्णीय संत सिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक ज्येष्ठ शिष्य व ज्येष्ठ निर्यापक मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज का ससंघ (22 पिच्छी) एवं श्री 108 आगम सागर जी महाराज (2 पिच्छी) तथा 105 आर्यिका श्री चिंतनमति माताजी (5 पिच्छी) ससंघ श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र नैनागिरि (रेशंदीगिरि) तहसील बकस्वाहा जिला छतरपुर मप्र में विराजमान हैं ,जहां धर्ममय वातावरण मे रोज सैकडों धर्मप्रेमी बन्धु तीर्थ वंदना, संत समागम सानिध्य व विविध आयोजनों का लाभ- सौभाग्य प्राप्त कर रहे है , इसी प्रकार पूरे वर्षायोग मे सानिध्य धर्म लाभ प्राप्त हो, ऐसी मंगल भावना को लेकर कल दिनांक 30 जून 2022 गुरुवार को सुबह 08.00 बजे सिद्धक्षेत्र नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री सुरेश जी जैन आईंएएस के नेतृत्व में ट्रस्ट एवं प्रबंध कमेटी एवं क्षेत्रीय समाज द्वारा पूज्य महाराजश्री ससंघ का बर्षायोग/चातुर्मास वर्ष 2022 का सिद्धक्षेत्र नैनागिरि में ही होने के लिए श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु भारी संख्या मे संख्या में पहुंचेगें श्रध्दालु।
नैनागिरि जैन तीर्थ ट्रस्ट कमेटी के मंत्री दामोदर सेठ व उप मंत्री राजेश रागी एवं प्रबंध समिति के मंत्री जयकुमार ने नैनागिरि पहुंच कर चतुर्मास हेतु श्रीफल चढ़ाने हेतु समस्त धर्मप्रेमी समाज , ट्रस्ट एवं प्रबंध कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों से अनुरोध किया है कि समय पर पहुंचें, आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है ,पधारकर श्रीफल भेंट करने तथा आयोजित विविध कार्यक्रमों मे भाग लेकर व तीर्थ वंदना व मुनि संघ के दर्शन कर लाभ प्राप्त करने की विनम्र अपील कमेटी ने की है ।
प्रकाशनार्थ संलग्न-
फोटो
(पत्रकार राजेश रागी / रत्नेश जैन बकस्वाहा)
No comments