ads header

Breaking News

****** जैन तीर्थ नैनागिरि एवं द्रोणगिरि मे गुरुवार को चढ़ाया जाएगा निर्वाण लाडू

 बकस्वाहा / 02 नबंबर/ बुंदेलखंड के छतरपुर जिला अंतर्गत सुविख्यात वीतरागी साधुओं की पावन तपोभूमि और निर्वाण/मोक्ष भूमि प्राचीन जैन तीर्थक्षेत्र  (रेशंदीगिरि) नैनागिरि एवं द्रोणगिरि मे भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का आयोजन विविध कार्यक्रमों के साथ आगामी 4 नवंबर गुरुवार को आयोजित किया गया है , जिसमें प्रात:काल की बेला में तीर्थ दर्शन वंदना, पूजन, विधान, महामस्तकाभिषेक के साथ निर्वाण लाडू चढाया जाएगा ।

        जैन तीर्थ नैनागिरि एवं द्रोणगिरि के उपमंत्री राजेश जैन रागी ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि बुन्देलखंड की पर्वतमाला मे स्थित भगवान पारसनाथ की समवशरण स्थली,वरदत्तादि पंच ऋषिराजों की निर्वाण/मोक्ष स्थली श्री दिग.जैन सिद्धक्षेत्र रेशंदीगिरि ( नैनागिरि) एवं गुरुदत्तादि करोडों ऋषिराजों की निर्वाण भूमि,उतुंग गिरिराज पर गगन चुम्बी प्राचीन जिनमंदिरों से सुशोभित, लघु सम्मेद शिखर के नाम से प्रसिद्ध श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि(सेंधपा) मे आगामी 4 नवंबर गुरुवार को भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का आयोजन विविध कार्यक्रमों के साथ किया जा रहा है, जिसमें प्रातः काल 9.30 बजे तीर्थ दर्शन वंदना, पूजन, विधान, महामस्तकाभिषेक के उपरांत 9:30 बजे निर्वाण कांड के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा । इस पावन अवसर पर सभी सधर्मी भाई बहिनों से सपरिवार पधार कर पुण्यार्जन करने की अपील क्षेत्र कमेटी ने की है।

    श्री रागी ने बताया कि इस पावन अवसर पर जैन तीर्थ नैनागिरि मे  *"लाडू सजाओं प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया है जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरुस्कृत किया जायेगा, वही जैन तीर्थ द्रोणगिरि मे *"सम्मान समारोह" आयोजित किया जा रहा है, जिसमे क्षेत्र को समर्पित मंत्री भागचंद्र व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती क्रांति जैन (पीली दुकान बडामलहरा) को सम्मानित किया जायेगा,जिन्होंने शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर मे 27 अक्टूबर से 1नबंबर तक आयोजित हुए पंचकल्याणक महामहोत्सव के माता- पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था ।



No comments