ads header

Breaking News

उत्साह से मनाया गया लाड़ली लक्ष्मी उत्सव लाड़लियों सहित 4 लाड़ली फ्रेंडली पंचायतें हुईं सम्मानित

 राज्य शासन की अति महत्वपूर्ण, फ्लैगशिप योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम ऑडिटोरियम में महिला एवं बाल विकास विभाग छतरपुर द्वारा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया। उत्सव का आयोजन जिला, ब्लॉक, परियोजना, आंगनवाड़ी, ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास में आयोजित प्रदेश स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया और मुख्यमंत्री श्री चौहान का वर्चुअली उद्बोदन प्रदेश सहित जिलेभर में सुना गया। 

छतरपुर शहर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जवल एवं कन्या पूजन के साथ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री सहित नपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव, कलेक्टर संदीप जी.आर., श्रीमती अर्चना सिंह, मलखान सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान लाड़ली बालिकाएं व अभिभावक उपस्थित रहे। 

  इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा उद्बोधन एवं बालिकाओं का मार्गदर्शन करते हुए शासन की महिलाओं और बेटियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। लाड़लियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभिन्न स्तरों की विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लगभग 20 लाड़ली बालिकाओं एवं अन्य बालिकाओं का स्वागत एवं सम्मान किया गया। साथ ही जिले की 4 लाडली फ्रेेंडली घोषित ग्राम पंचायतों बृजपुरा, पड़रिया, काशीपुरा, अचट्ट के सचिव को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेण्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही नवीन लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को प्रमाण पत्र सौंपे गए।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशासिका वनस्टॉप सेन्टर श्रीमती प्राची सिंह द्वारा किया। अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।





No comments