थाना गुलगंज पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार
थाना गुलगंज पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार
फरियादी सौरभ मिश्रा पिता गिरजा प्रसाद मिश्रा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अनगौर थाना गुलगंज ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 07/05/2023 के रात्रि लगभग 09.30 बजे दरबाजे के बाहर घूमने पर से राजेश तिवारी निबासी अनगौर का उसे माँ, बहिन की बुरी बुरी गालियां देकर ,गर्दन पकडकर चांटा मार दिये और कहने लगा कि मैं तुम्हारे पूरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा । फिर रात्रि 11 बजे करीबन बगल वाले घर के सामने चाचा जगदीश मिश्रा की डन्डा से मारपीट कर हत्या कर दी है । रिपोर्ट पर थाना गुलगंज में अपराध क्रमांक 89/23 धारा 294,323,506,302 भादवि का पंजीबद्ध कर बिबेचना में लिया गया ।
उक्त हत्या जैसी गम्भीर घटना होने के कारण उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार व पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिक्रम सिहं व श्रीमान एसडीओपी श्री शशांक जैन के मार्गदर्शन में प्रकरण के त्बरित खुलासा एंव आरोपी राजेश तिबारी की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन कर निर्देशित किया गया ।
बिबेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 08/05/23 की रात्रि में आरोपी राजेश तिबारी उर्फ राही महाराज पिता राजू तिबारी उम्र 19 साल निबासी अनगौर को उसके घर के पीछे पहाडी. पर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक खून लगा हुआ डन्डा जब्त किया गया ।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यबाही में थाना प्रभारी गुलगंज उनि. आशुतोष श्रोत्रिय , सउनि. दौलत सिंह , सउनि. डी.पी. ब्यास , का.प्रआर. 369 कैलाश राजपूत , का.प्रआर. 641 प्रबेश तिबारी , का.प्रआर. 133 ब्रजराज सिहं , का.प्रआर. 552 मुकेश कुशबाहा , आर. 308 हेमन्त , आर. 65 कृष्ण प्रताप सिहं , आर. 412 नरेन्द्र प्रजापति , आर. 965 राहुल रजक , आर. चालक 710 चरण यादब की महत्बपूर्ण भूमिका रही । इसके अलावा टीकमगढ FSL अधिकारी डा. प्रदीप यादब व उनकी टीम एंव शासकीय फोटोग्राफर प्र.आर. मलखान यादब की भी महत्बपूर्ण भूमिका रही।
No comments