ललिता यादव ने दी अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद-उल-फ़ितर की शुभकामनाएं
छतरपुर। भाजपा की प्रदेश मंत्री और राज्य शासन की पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने सभी को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद-उल-फ़ितर की शुभकामनाएं दी है।
श्रीमती ललिता यादव ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं यह परम्परा बरक़रार रखें। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। यह तिथि स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त मानी गई है। इस दिन कोई भी शुभ मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। इसी तिथि को भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम को विष्णु का छठा अवतार माना जाता है। मान्यता है कि परशुराम का जन्म धरती पर अधर्म, पाप को समाप्त करने के लिए हुआ था। रमजान के पवित्र महीने के आखिर में ईद-उल-फितर का त्यौहार भी 22 अप्रैल को मनाया जा रहा है। ये सभी पर्व भेदभाव समाप्त कर सभी इंसानों को आपस में जोड़ने, सभी के प्रति दया, करुणा, आत्मीयता, मानवता और इंसानियत का संदेश देते हैं।
No comments