ads header

Breaking News

भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस ने नगर पालिका का घेराव कर पुतला फूंका कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं महिलाएं शामिल हुईं

 छतरपुर। नगर पालिका द्वारा की जा रही रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी घटिया निर्माण के विरोध में आज दोपहर 2 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मोहम्मद अली भारतीय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से नगर पालिका तक रैली निकालकर नारेबाजी की एवं नगर पालिका के सामने सीएमओ और अध्यक्ष का पुतला दहन किया।

प्रदेश महामंत्री मोहम्मद अली भारतीय ने बताया कि नगर पालिका द्वारा जलकर की राशि 80 रुपये से 180 रुपये कर दी। नवीन नल कनेक् शन की राशि 500 से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दी है। नगर पालिका द्वारा घटिया निर्माण कराये जा रहे है। उपयंत्री सृजन गुप्ता 18प्रतिशत कमीशन लेकर फर्जी मूल्यंकन कर रहा है। विद्युत उपयंत्री नीतेश चौरसिया कमीशन लेकर फर्जी मूल्यांकन कर रहा है।  नौगांव रोड, सागर रोड, पन्ना रोड, महोबा रोड सहित वार्डो में अधिकांश स्ट्रीट लाईट खराब पड़ी जिस कारण रात में अंधेरा रहता है एवं लोगों को परेशानी होती है। भवन निर्माण स्वीकृति में 5000 रुपये की रिश्वत विद्या पटैरिया द्वारा ली जाती है। भवन नामांतरण प्रकरण में राजस्व शाखा मेेंलोगों को परेशान कर रिश्वत मांगी जाती है। राशन कार्ड शाखा प्रभारी द्वारा एपीएल राशन कार्ड बनाने के बदले लोगों से 500 रुपये की रिश्वत ली जा रही है। लाड़ली बहना योजना में समग्र आईडी अपडेट कार्य में अंकित खरारे 200 रुपये रिश्वत प्रति अपडेट कार्य मे ले रहा है जो लोग रिश्वत नहीं देते है उन लोगों का काम पेंडिंग हो जाता है और उन्हें परेशान किया जाता है। नगर पालिका की उक्त समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गयी है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं महिलाएं शामिल हुयीं।



No comments