ads header

Breaking News

शिल्प शाला में आयोजित हुआ समस्या निवारण शिविर चार साल से अवरूद्ध है छतरपुर के महत्वपूर्ण कार्य: पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह

 छतरपुर। पिछले 15 दिनों से लगातार वार्डों में लगाए जा रहे जन समस्या निवारण शिविरों की श्रृंखला में सोमवार को शिल्पशाला मार्ग स्थित संगम वाटिका में लाड़ली बहनों की सुविधा के लिए जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। इन शिविरों का आयोजन भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित हुए शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं जिनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। इन शिविरों की खास विशेषता यह है कि शिविर में ही एक्सपर्ट कर्मचारियों की टीम मौजूद रहती है जो मौके पर ही लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं के आवेदन ऑनलाईन किए जाते हैं और यदि उनके दस्तावेजों में कोई कमी होती है तो उन्हें मौके पर ही दुरूस्त कराने की व्यवस्थाएं की गई हैं। इस शिविर में भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तो वहीं लाल चन्द लालवानी, डब्बू दुबे, सोनू गुप्ता, सुरेन्द्र साहू, मुन्ना घोष, राघवेन्द्र सिंह बुन्देला, प्रतीक खरे, अजय कबीर, किन्ना बरार, पूनम श्रीवास्तव, प्रीति अग्रवाल, डीसी पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिविर को संबोधित करते हुए भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य आम जन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करना है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के जो जनप्रतिनिधि हैं उन्होंने कभी जनता की सुध नहीं ली। हम लोग किसी पद पर नहीं है उसके बाद भी आम जन की समस्याओं को दूर करने के लिए खुद चलकर वार्डों में शिविर लगा रहे हैं और लोगों की समस्याओं का निदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने गरीबों को आवास दिये और उन्होंने उन आवासों की किस्तें रूकवा दीं। अब यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर उनकी आम जनता से दुश्मनी क्या थी, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 4 सालों से विकास पूरी तरह अवरूद्ध पड़ा है न तो यहां कोई नये काम हो रहे हैं और न ही आम जनता के लिए कोई आगे आ रहा है। उन्होंने अर्चना गुड्डू सिंह के नगर पालिका अध्यक्षीय कार्यकाल में छतरपुर के लोगों के लिए स्वीकृत की गई अमृत जल परियोजना को छतरपुर के विकास में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि एक समय था जब लोगों को देर रात तक हैण्डपंपों के पास पानी के लिए लाईन में लगते हुए देखा जाता था और अब अमृत योजना चालू हो जाने के बाद नल की टोंटी से लोगों के घरों में पानी आ रहा है। उन्होंने धार्मिक ग्रंथों उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान राम ने राजगद्दी के लिए कोई युद्ध नहीं लड़ा। इस समय छतरपुर में धन और धर्म के बीच लड़ाई चल रही है, हम जनता के काम के लिए लड़ रहे हैं और वे धन के बल पर जनता से वोट खरीदना चाह रहे हैं। महिलाओं ने इस मौके पर गुड्डू भैया को खुलकर बताया कि उनके आवास स्वीकृत हो गए थे लेकिन पिछले 3 साल से कोई किस्त नहीं आई है जिस कारण कई महिलाओं के कमान अधूरे पड़े हैं। कई महिलाओं ने यह भी बताया कि उनकी समग्र आईडी में नये नाम नहीं जोड़े जा रहे हैं और न ही नये राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं की बातों को सुनने के बाद भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि गरीबों की समस्याओं के लिए उन्हें किसी भी स्तर पर लड़ाई लड़ना पड़े तो वे लड़ेंगे लेकिन अपने क्षेत्र की जनता को परेशान नहीं होने देंगे। 



No comments