ads header

Breaking News

जनसुनवाई में मिले 96 आवेदन

 जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों से प्राप्त आवेदनों की सुनवाई की। जनसुनवाई में प्राप्त 96 शिकायती आवेदनों का परीक्षण करते हुये संबंधित विभाग को आवेदन निराकरण हेतु सौंपे गये। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, अतिक्रमण, स्वास्थ्य, खाद्य, श्रम, सामाजिक न्याय, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुये।


सीएम स्वेच्छा अनुदान से 70 हजार की सहायता राशि स्वीकृत
गंभीर बीमारी से जमुना प्रसाद होगा उपचार
      छतरपुर, 18 अप्रैल 2023
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा छतरपुर जिले के गंभीर बीमारी से पीड़ित जमुना प्रसाद पिता स्वामी प्रसाद निवासी वार्ड न. 13 बिजावर के बेहतर उपचार के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान मद से 70 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

3 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
      
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी ने 3 फरार आरोपियों को पकड़वाने या सूचना देने के संबंध में नगद पुरस्कार घोषित किया है। फरार भूपेन्द्र सिंह पिता मंगल सिंह बुन्देला निवासी सूरजपुराकलां थाना बड़ामलहरा, हाल निवासी ग्राम अनगौर, बहादुर पिता भुमानीदीन लोधी निवासी ग्राम अनगौर थाना गुलगंज और राजराजा उर्फ राघवेन्द्र सिंह पिता गुमान सिंह परमार उम्र करीब 21 साल निवासी ग्राम मबई थाना श्रीनगर जिला महोबा उ.प्र. अपराध घटित करने के बाद से फरार है जिनकी गिरफ्तारी पर 3-3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।



No comments