ads header

Breaking News

सीनियर सिटीजन क्लब और राम नाम मण्डल ने किया धरना मेडिकल कॉलेज के लिए 6वें दिन भी जारी रहा अनशन

 छतरपुर। छतरपुर में ठप्प पड़े मेडिकल कॉलेज के निर्माण को शीघ्र पूरा कराने सहित इसका संचालन शुरू कराने से जुड़ीं तीन मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 15 अप्रैल से शुरू हुआ क्रमिक अनशन लगातार जारी है।

छतरपुर के छत्रसाल चौक पर चल रहे इस क्रमिक अनशन में गुरूवार को सीनियर सिटीजन क्लब एवं राम नाम मण्डल के पदाधिकारियों ने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सांकेतिक धरना देते हुए सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई। इस मौके पर सीनियर सिटीजन क्लब की ओर से इंजीनियर दिलीप अग्रवाल ने कहा कि छतरपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए, डीन की नियुक्ति कर जिला अस्पताल में इसका अस्थायी संचालन शुरू करते हुए अगले सत्र से कक्षाएं प्रारंभ की जाएं। इसी तरह प्रेम रूसिया ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की सबसे ज्यादा जरूरत छतरपुर के बुुजुर्गों को है जिनका स्वास्थ्य खराब रहता है और उन्हें इलाज के लिए डेढ़ सौ किमी से भी अधिक की यात्रा करनी पड़ती है। पत्रकार अशोक नायडू ने कहा कि सरकार लगातार मेडिकल कॉलेज निर्माण के नाम पर टाल-मटोल कर रही है जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए। मेडिकल संघर्ष मोर्चा की ओर से हरिप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जब तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू नहीं होगा यह अनशन चलेगा। जल्द ही वे खुद मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए आमरण अनशन पर बैठेेंगे। इस अनशन के दौरान संदीप टिकरिया, जुगलकिशोर, प्रमोद खरे, अनंतराम चौबे, रमेशचन्द्र अग्रवाल, विजयांत अग्रवाल, अनूप कुमार असाटी, ब्रजेश कुमार पाण्डेय, राजा भैया रूसिया, अनिल गुप्ता, विवेक रूसिया, रामस्वरूप शुक्ला, अभिषेक चौरसिया, राधेलाल असाटी, जमुना प्रसाद खरया, किशुनदास सेठ, एसडी गुप्ता, राजेन्द्र नीखरा, रामकृपाल साहू आदि मौजूद रहे। आज शंकर सोनी के नेतृत्व में पेंशनर धरना देगे।

No comments