धूमधाम से मनाया गया हजरत मौलाना मंजूर अहमद रहमतुल्लाह अलैह का 43 वां उर्स
छतरपुर जिले के नौगांव मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक मौलाना मंजूर अहमद साहब का उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया हज़रत मौलाना मंजूर अहमद साहब का उर्स हर वर्ष रमजान के महीने में 15 वें रोजा को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है आज से 43 वर्ष पहले हज़रत मौलाना मंजूर अहमद साहब रमजान के 15 वें रोजे को दुनिया का अलबिदा कह गये थे मंजूर अहमद साहब ने अपने जीवन मे कई बड़े करिश्मे किये हैं गरीबों और यतीमों की सदा मदद की है बाबा के यहां किसी भी धर्म और जात पात को नही देखा जाता था बाबा के चाहने बाले आज भी उन्हें अपने करीब ओर हयात मानते हैं बाबा की मजार नगर के बस स्टैंड के पीछे स्थित है जहां रोजाना भारी संख्या में लोग सुबह शाम जाकर माथा टेकते हैं और अपनी मन की मुरादें पाते हैं बाबा का उर्स शुक्रवार को रमजान की 15 वें रोजे को मनाया गया सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरआन खानी व जुमा की नमाज के बाद बाबा का गुशल किया गया साथ ही नजर पेश की गई सुबह से ही बाबा की दरगाह पर बाबा के चाहने बालों का तांता लगा रहा 3 बजे से बाबा के दर पर जिले एवं आसपास के जिलों से आये मौलाना कारी मुफ़्ती हाफिजों द्वारा तकरीर व नात शरीफ़ पड़ी गईं जिसमे एक से बढ़कर एक नायतों का सिलसिला चला जो शाम 6 बजे तक चलता रहा इसके बाद बाबा के दर पर तमाम लोगों ने नगर सहित मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी इसी दौरान दोपहर 2 बजे से चादरों का सिलसिला चला चादर नगर सहित खजुराहो,छतरपुर,मऊरानीपुर,महोबा,कर्वी,पन्ना,झांसी,बिजावर,ईशानगर एवं ओर भी अन्य जगह से बाबा के चाहने बालों द्वारा चढ़ाई गईं चादरें डी जे बैंड बाजों के साथ नगर में घुमाकर बाबा के मजार पर चढ़ाई गईं चादरें चढ़ाने का सिलसिला रात्रि 10 बजे तक चला इसी दौरान नगर के लोगों द्वारा बाबा के दर पर आये मेहमानों के लिये रोजा खोलने व लंगर का खास इंतजामात किया जो रोजा खोलने से 9 बजे तक चला 11 बजे से बाबा के दर पर दूरदराज व आसपास से आये कव्वालों द्वारा अदवी कव्वालियों का सिलसिला चलता रहा
No comments