ads header

Breaking News

धूमधाम से मनाया गया हजरत मौलाना मंजूर अहमद रहमतुल्लाह अलैह का 43 वां उर्स

 छतरपुर जिले के नौगांव मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक मौलाना मंजूर अहमद साहब का उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया हज़रत मौलाना मंजूर अहमद साहब का उर्स हर वर्ष रमजान के महीने में 15 वें रोजा को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है आज से 43 वर्ष पहले हज़रत मौलाना मंजूर अहमद साहब रमजान के 15 वें रोजे को दुनिया का अलबिदा कह गये थे मंजूर अहमद साहब ने अपने जीवन मे कई बड़े करिश्मे किये हैं गरीबों और यतीमों की सदा मदद की है बाबा के यहां किसी भी धर्म और जात पात को नही देखा जाता था बाबा के चाहने बाले आज भी उन्हें अपने करीब ओर हयात मानते हैं बाबा की मजार नगर के बस स्टैंड के पीछे स्थित है जहां रोजाना भारी संख्या में लोग सुबह शाम जाकर माथा टेकते हैं और अपनी मन की मुरादें पाते हैं बाबा का उर्स शुक्रवार को रमजान की 15 वें रोजे को मनाया गया सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरआन खानी व जुमा की नमाज के बाद बाबा का गुशल किया गया साथ ही नजर पेश की गई सुबह से ही बाबा की दरगाह पर बाबा के चाहने बालों का तांता लगा रहा 3 बजे से बाबा के दर पर जिले एवं आसपास के जिलों से आये मौलाना कारी मुफ़्ती हाफिजों द्वारा तकरीर व नात शरीफ़ पड़ी गईं जिसमे एक से बढ़कर एक नायतों का सिलसिला चला जो शाम 6 बजे तक चलता रहा इसके बाद बाबा के दर पर तमाम लोगों ने नगर सहित मुल्क के अमन चैन की दुआ मांगी इसी दौरान दोपहर 2 बजे से चादरों का सिलसिला चला चादर नगर सहित खजुराहो,छतरपुर,मऊरानीपुर,महोबा,कर्वी,पन्ना,झांसी,बिजावर,ईशानगर एवं ओर भी अन्य जगह से बाबा के चाहने बालों द्वारा चढ़ाई गईं चादरें डी जे बैंड बाजों के साथ नगर में घुमाकर बाबा के मजार पर चढ़ाई गईं चादरें चढ़ाने का सिलसिला रात्रि 10 बजे तक चला इसी दौरान नगर के लोगों द्वारा बाबा के दर पर आये मेहमानों के लिये रोजा खोलने व लंगर का खास इंतजामात किया जो रोजा खोलने से 9 बजे तक चला 11 बजे से बाबा के दर पर दूरदराज व आसपास से आये कव्वालों द्वारा अदवी कव्वालियों का सिलसिला चलता रहा



No comments