ads header

Breaking News

हर घर नल से जल कलेक्टर ने तरपेड बांध का किया निरीक्षण इंटेक वेल और जल शोधन संयंत्र का निर्माण तत्काल शुरू कराने के निर्देश 40 हजार से अधिक घरांे में पहंुचेगा शुद्ध पेयजल

 कलेक्टर संदीप जी.आर. ने मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित द्वारा मंगलवार को हर घर नल से जल पहुंचाने क्रियान्वित गर्राेली (नौगांव) ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत इंटेक वेल निर्माण कार्य हेतु तरपेड बांध पर प्रस्तावित निर्माण स्थान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम बलवीर रमन, पीएचई एवं जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र ही इंटेक वेल और जल शोधन संयंत्र का निर्माण कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने एसडीएम को तुरंतकि जल शोधन संयंत्र हेतु शासकीय भूमि के लिए शीघ्र सीमांकन कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जल शोधन संयंत्र के नक्शें का अवलोकन करते हुए अलग-अलग स्थान पर उच्च स्तरीय टंकियों के प्वाइंट एवं किन ग्रामों में पेयजल जाएगा आदि की विस्तृत जानकारी ली। जल निगम द्वारा बताया गया कि परियोजना से नौगांव विकासखंड के 118 ग्रामों के लगभग 40 हजार 391 परिवारों को हर घर नल से शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। इस परियोजना की कुल लागत 195.99 करोड़ है।




No comments